For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नकुल मेहता ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' छोड़ने की बताई बड़ी वजह, 'राम' के किरदार में अब नजर सकता है ये एक्टर

नकुल मेहता टीवी की दुनिया का जाना माना नाम है। इस वक्त नकुल मेहता शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नजर आ रहे है, लेकिन अब इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिससे उनके फैंस थोड़े मायूस जरूर हो सकते है। नकुल मेहता ने हाल ही में शो को अलविदा करने की खबरों को कंफर्म कर दिया है।

11:28 AM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

नकुल मेहता टीवी की दुनिया का जाना माना नाम है। इस वक्त नकुल मेहता शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नजर आ रहे है, लेकिन अब इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिससे उनके फैंस थोड़े मायूस जरूर हो सकते है। नकुल मेहता ने हाल ही में शो को अलविदा करने की खबरों को कंफर्म कर दिया है।

नकुल मेहता ने  बड़े अच्छे लगते हैं 2  छोड़ने की बताई बड़ी वजह   राम  के किरदार में अब नजर सकता है ये एक्टर

नकुल मेहता टीवी
की दुनिया का जाना माना नाम है। स्टार प्लस के पॉपुलर शो इश्कबाज में नकुल मेहता
ने अपने रोल से लोगों को खूब वाहवाही बटोरी और इस वक्त नकुल मेहता शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2′ में नजर आ रहे है, लेकिन अब इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिससे उनके फैंस
थोड़े मायूस जरूर हो सकते है। नकुल मेहता ने
हाल ही में शो को अलविदा करने की खबरों को कंफर्म कर दिया है।

As fans laud Bade Achhe Lagte Hain's 'sensitive man' Ram, here's what the  showrunner has to say about the female gaze on TV | Entertainment News,The  Indian Express

सोनी के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं2′ में नकुल मेहता राम कपूर का किरदार निभा रहे है। इस शो को लोग
खूब पसंद करते आ रहे है, लेकिन बीते कई दिनों से नकुल मेहता के शो को छोड़ने की
खबरें आ रही थी, जिसके बाद अब नकुल मेहता ने भी इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी
है और उनके जवाब को सुनने के बाद अब बेशक उनके फैंस नाराज हो सकते है।

हाल ही में एक इंटरव्यू
में नकुल मेहता ने कहा, ‘शो को बहुत प्यार मिला। हमने जब इस शो की
शुरुआत की थी तो हम थोड़े इस बात को लेकर चिंता में थे कि हम इस आइकॉनिक शो को
कहां तक लेकर जा पाएंगे। अब मुझे लगता है कि जिस तरह से यह शो लोगों तक पहुंचा है
वो बहुत खास रहा है। शो की कहानी बहुत जगहों पर घूम रही है और मुझे नहीं लगता कि
मैं इसमें और कोई नयापन ला सकता हूं। मैं राम के किरदार को बहुत मिस करूंगा।

Hiten Tejwani Age, Height, Wife, Family, Biography & More » StarsUnfolded

खबरों की मानें
को शो में जल्द ही कुछ सालों का लीप आने वाला है, जिस कराण से ही नकुल मेहता ने शो
छोड़ने का फैसला किया है। अब शो में उनके जाने के बाद उनकी जगह कौन लेगा, ये सवाल
हर किसी के मन में आ रहा है। माना जा रहा है कि इस बात पर शो के मेकर्स ने फैसला
कर लिया है।   कहा जा रहा है कि लीप के बाद नकुल मेहता की जगह
एक्टर हितेन तेजवानी ले सकते है।

Bade Achhe Lagte Hain 2 EXCLUSIVE: Nakuul Mehta on reuniting with Disha  Parmar & comparisons with Ram Kapoor | PINKVILLA

बड़े अच्छे लगते हैंके पहले भाग में राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी को लोगों ने राम और प्रिया
के रोल में ढेर सारा प्यार दिया, और इसके दूसरे भाग में नकुल और दिशा परमार की
जोड़ी ने भी सबका दिल जीत लिया लेकिन अब ये जोड़ी टूटती हुई नजर आ रही है। नकुल की
शो से एक्जिट की खबर ने उनके फैंस को काफी मायूस कर दिया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×