Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

65 साल की उम्र में की पहली फिल्म और एक्टिंग में दे दी अमिताभ, रणवीर, मनोज वाजपेयी जैसे स्टार्स को टक्कर

मराठी फिल्म नामदेव भाऊः इन सर्च ऑफ साइलेंस में नामदेव ने लीड किरदार निभाया है और उनकी ये फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न यानी आईआईएफएम में जा रही है और बेस्ट एक्टर कैटेगरी फिल्म का नॉमिनेशन हुआ है।

05:21 AM Jul 21, 2019 IST | Ujjwal Jain

मराठी फिल्म नामदेव भाऊः इन सर्च ऑफ साइलेंस में नामदेव ने लीड किरदार निभाया है और उनकी ये फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न यानी आईआईएफएम में जा रही है और बेस्ट एक्टर कैटेगरी फिल्म का नॉमिनेशन हुआ है।

कहते है अभिनय की कोई उम्र नहीं होती और इस क्षेत्र में जो स्टारडम और पावर है वो इंसान को वहां पहुंचा देती है जिसके बारे में उसने कल्पना भी नहीं की होती।  ऐसा ही कुछ हुआ है महाराष्ट्र के 65 साल के ड्राइवर नामदेव गौरव के साथ जिन्होंने फिल्म नामदेव भाऊः इन सर्च ऑफ साइलेंस में लीड रोल किया है। 
Advertisement
नामदेव गौरव भले ही ज्यादा चर्चित नाम ना हो पर इन्होने उम्र के इस पड़ाव पर जो मुकाम हासिल किया है वो शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। पेशे से ड्राइवर नामदेव गौरव को उनके परिवार वाले फिल्मों में एक्टिंग के लिए ट्राई करने के लिए कहते थे तब जाकर उन्होंने इस फिल्म में करने के लिए हामी भरी थी। 
मराठी फिल्म नामदेव भाऊः इन सर्च ऑफ साइलेंस में नामदेव ने लीड किरदार निभाया है और उनकी ये फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न यानी आईआईएफएम में जा रही है और बेस्ट एक्टर कैटेगरी फिल्म का नॉमिनेशन हुआ है। 
इस फिल्म को धीर मौमाया ने प्रोड्यूस किया है और डार गाई ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर ने ये खुलासा करते हुए कहा की नामदेव को खुद इस बात पर यकीन नहीं था की कि वह लगभग 90 मिनट तक स्क्रीन पर दिख पाएंगे पर रिहर्सल के हमें उनकी क्षमता पर विश्वास हो गया था 
नामदेव गौरव ने भी फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस किया है और फिल्म मराठी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई है। नामदेव गौरव अब इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, मनोज बाजपेयी और रणवीर सिंह जैसे सुपरस्टार्स को बेस्ट एक्टर केटेगरी में चुनौती देंगे। 
यहां देखिए डायरेक्टर डार गाई का इंस्टाग्राम पोस्ट-
नामदेव गौरव को अब भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। प्रोडयूसर और उनके परिवार ने भी इस पर खुशी जताई। फिल्म के हिट होने के बाद नामदेव को कई बड़े प्रोडक्शन हाउस से अभिनय के लिए ऑफर आ रहे है। 
जहाँ तक फिल्म की कहानी  की जाये तो ये फिल्म  नामदेव भाऊ नामदेव गौरव की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है जो मुंबई जैसे महानगर के शोर शराबे भरी जिंदगी जो शांत इलाके की खोज में शहर छोड़ना चाहता है। इस फिल्म को कई इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में सम्मान मिल चुका है।

जानिये कैसे पूजा बत्रा को परिवार के सामने नवाब ने किया था प्रोपोज़ और बच्चे को लेकर कही थी ये बात

Advertisement
Next Article