Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा में SC LIST से हटेंगे 3 जातियों के नाम

हरियाणा सरकार ने SC सूची से 3 जातियों के नाम हटाने का प्रस्ताव भेजा

06:43 AM Jan 20, 2025 IST | Vikas Julana

हरियाणा सरकार ने SC सूची से 3 जातियों के नाम हटाने का प्रस्ताव भेजा

हरियाणा सरकार अनुसूचित जाति के लोगों की सूची में बदलाव की तैयारी में हैं। अनुसूचित जातियों में तीन जातियां ऐसी हैं, जिनके नाम विवादित माने जा रहे हैं। कई साल से इस सूची को बदलने की मांग की जा रही है, लेकिन अब करीब 12 साल बाद हरियाणा सरकार ने इस सूची में बदलाव के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।

ऐसी किसी भी सूची में बदलाव का अधिकार केंद्र सरकार को है और इसके लिए संसद में कानून में संशोधन की जरूरत पड़ती है। हालांकि सूची में बदलाव की पहल हरियाणा सरकार ने की है, लेकिन सूची बदलने के बाद यह व्यवस्था पूरे देश में लागू रहेगी। हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों की सूची में शामिल जातियों के नामों की समीक्षा की है।

इस लिस्ट में तीन नामों को पत्र में आपत्तिजनक बताते हुए वर्चस्व वादियों द्वारा गाली के रूप में इस्तेमाल किए जाने की बात कही गई है। जिन नामों को हटाने की मांग की गई है, उनमें चुरा और भंगी अनुसूचित जाति लिस्ट में क्रम संख्या दो पर अंकित हैं। मोची को अनुसूचित जाति लिस्ट में नौ नंबर पर रखा गया है। हरियाणा सरकार की ओर से केंद्र को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यह तीनों नाम ना केवल आपत्तिजनक हैं, बल्कि अपनी प्रासंगिकता भी खो चुके हैं।

अगस्त 2013 में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में भी ऐसा ही एक पत्र केंद्र सरकार को लिखा गया था। हरियाणा सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों का कल्याण तथा अंत्योदय विभाग के पास इसका रिकार्ड उपलब्ध है। हालांकि उस पत्र का क्या हुआ, उसका कोई रिकार्ड मौजूद नहीं है। अब सरकार के नये लेटर पर केंद्र सरकार की ओर से कार्यवाही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

हरियाणा सरकार की ओर से केंद्र को बताया गया कि तीनों नाम सामाजिक समूहों से जुड़े पारंपरिक व्यवसायों में निहित हैं, लेकिन इन्हें लंबे समय से पूर्वाग्रहों के सुविधाजनक साधनों के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा है। जब इन नामों को नकारात्मक और उपहासपूर्ण अर्थ में पेश किया जाता है, तो ये जातिगत पूर्वाग्रह का हिस्सा बन जाते हैं। इससे सामाजिक तनाव रहने की आशंका हर समय बनी रहती है।

हरियाणा सरकार की ओर से दलील दी गई है कि इस तरह के मामलों को निपटाने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 का सहारा लिया जाता है, जिसमें दंड के कड़े प्रावधान हैं। हरियाणा सरकार के प्रस्ताव को पूरा करने के लिए केंद्र को 1950 में बने इस कानून में संशोधन करना होगा, जैसा कि एससी और एसटी की सूचियों से जातियों को शामिल करने और निकालने के लिए किया जाता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article