W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रकाश झा की इस वेब सीरीज से दो साल बाद वापसी करेंगे नाना पाटेकर, मीटू के तहत लगा था बैन

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कहे जाने वाले नाना पाटेकर ने लम्बे समय से फिल्म जगत से दुरी बना ली हैं। दरअसल मीटू आंदोलन के तहत नाना पाटेकर पाए भी कई तरह के इल्जाम लगे थे। जिसके बाद से एक्टर को फिल्म से बैन कर दिया गया था। वही अब उड़ती-उड़ती खबरे ऐसी सामने आ रही हैं की दो साल के लम्बे इंतजार के बाद अब नाना पाटेकर एक बार बार फिर परदे पर वापसी करने जा रहे हैं।

10:56 AM Nov 09, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कहे जाने वाले नाना पाटेकर ने लम्बे समय से फिल्म जगत से दुरी बना ली हैं। दरअसल मीटू आंदोलन के तहत नाना पाटेकर पाए भी कई तरह के इल्जाम लगे थे। जिसके बाद से एक्टर को फिल्म से बैन कर दिया गया था। वही अब उड़ती-उड़ती खबरे ऐसी सामने आ रही हैं की दो साल के लम्बे इंतजार के बाद अब नाना पाटेकर एक बार बार फिर परदे पर वापसी करने जा रहे हैं।

प्रकाश झा की इस वेब सीरीज से दो साल बाद वापसी करेंगे नाना पाटेकर  मीटू के तहत लगा था बैन
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कहे जाने वाले नाना पाटेकर ने लम्बे समय से फिल्म जगत से दुरी बना ली हैं। दरअसल मीटू आंदोलन के तहत नाना पाटेकर पाए भी कई तरह के इल्जाम लगे थे। जिसके बाद से एक्टर को फिल्म से बैन कर दिया गया था। वही अब उड़ती-उड़ती खबरे ऐसी सामने आ रही हैं की दो साल के लम्बे इंतजार के बाद अब नाना पाटेकर एक बार बार फिर परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। और इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने दी हैं।
Advertisement
प्रकाश झा की इस वेब सीरीज से हो रहा है नाना पाटेकर का कमबैक, मिला ये खास  रोल! | Nana Patekar's comeback is happening with this web series of Prakash  Jha, got
दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो खुद नाना पाटेकर ने ही इस बात को कन्फर्म किया है कि वो प्रकाश झा की वेब सीरीज लाल बत्ती में काम करने जा रहे हैं। नाना के साथ मिर्जापुर, बंदिश बैंडिट्स जैसी वेब सीरीज में नजर आईं एक्ट्रेस मेघना मलिक भी लाल बत्ती में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि मेघना इस सीरीज में नाना पाटेकर की वाइफ का किरदार निभाएंगी। ऐसा पहली बार नहीं है कि नाना पाटेकर डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ काम कर रहे हैं इससे पहले दोनों फिल्म राजनीति में भी साथ काम कर चुके हैं।
Nana Patekar To Make His Debut In Web Series After MeToo Allegations; THIS  Popular TV Actress
Advertisement
आपको बता दे की 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सेक्सुअली हैरैसमेंट का आरोप लगाया था। 2008 में आई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर उनके साथ दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से एक्टर को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। और इस आरोप की वजह से नाना पाटेकर के हाथ से कई फ़िल्में भी छीन गयी थी। जिनमे से एक बहुचर्चित फिल्म हाउसफुल 4 भी शामिल हैं।
tanushree dutta said if anything happens to me nana patekar will be  responsible | फिर Tanushree Dutta के निशाने पर आए Nana Patekar, एक्ट्रेस ने  कहा- 'मुझे कुछ भी होता है तो
वही एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सबके सामने इस बात का दावा भी  किया था की अगर उनके साथ कुछ भी बुरा होता हैं तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ नाना पाटेकर होंगे और उनके बालीवुड माफिया दोस्त होंगे। हालांकि नाना पाटेकर ने हमेशा से ही इन सारे आरोपों को खारिज किया हैं।
Actress Nana Patekar'son Is Very Simple And Sobber Than Father - यह है नाना  पाटेकर का बेटा, इस मामले में है पिता से चार कदम आगे - Entertainment News:  Amar Ujala
वेल अब ये तो बात तो सभी जानते हैं की नाना पाटेकर की परदे पर एक्टिंग कितनी दमदार हैं। ऐसे में अब 2 साल बाद इतने सारे आलोचनाओं के बाद नाना पाटेकर अब क्या धमाल दिखाते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×