प्रकाश झा की इस वेब सीरीज से दो साल बाद वापसी करेंगे नाना पाटेकर, मीटू के तहत लगा था बैन
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कहे जाने वाले नाना पाटेकर ने लम्बे समय से फिल्म जगत से दुरी बना ली हैं। दरअसल मीटू आंदोलन के तहत नाना पाटेकर पाए भी कई तरह के इल्जाम लगे थे। जिसके बाद से एक्टर को फिल्म से बैन कर दिया गया था। वही अब उड़ती-उड़ती खबरे ऐसी सामने आ रही हैं की दो साल के लम्बे इंतजार के बाद अब नाना पाटेकर एक बार बार फिर परदे पर वापसी करने जा रहे हैं।
10:56 AM Nov 09, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कहे जाने वाले नाना पाटेकर ने लम्बे समय से फिल्म जगत से दुरी बना ली हैं। दरअसल मीटू आंदोलन के तहत नाना पाटेकर पाए भी कई तरह के इल्जाम लगे थे। जिसके बाद से एक्टर को फिल्म से बैन कर दिया गया था। वही अब उड़ती-उड़ती खबरे ऐसी सामने आ रही हैं की दो साल के लम्बे इंतजार के बाद अब नाना पाटेकर एक बार बार फिर परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। और इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने दी हैं।
दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो खुद नाना पाटेकर ने ही इस बात को कन्फर्म किया है कि वो प्रकाश झा की वेब सीरीज लाल बत्ती में काम करने जा रहे हैं। नाना के साथ मिर्जापुर, बंदिश बैंडिट्स जैसी वेब सीरीज में नजर आईं एक्ट्रेस मेघना मलिक भी लाल बत्ती में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि मेघना इस सीरीज में नाना पाटेकर की वाइफ का किरदार निभाएंगी। ऐसा पहली बार नहीं है कि नाना पाटेकर डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ काम कर रहे हैं इससे पहले दोनों फिल्म राजनीति में भी साथ काम कर चुके हैं।
आपको बता दे की 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सेक्सुअली हैरैसमेंट का आरोप लगाया था। 2008 में आई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर उनके साथ दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से एक्टर को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। और इस आरोप की वजह से नाना पाटेकर के हाथ से कई फ़िल्में भी छीन गयी थी। जिनमे से एक बहुचर्चित फिल्म हाउसफुल 4 भी शामिल हैं।

वही एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सबके सामने इस बात का दावा भी किया था की अगर उनके साथ कुछ भी बुरा होता हैं तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ नाना पाटेकर होंगे और उनके बालीवुड माफिया दोस्त होंगे। हालांकि नाना पाटेकर ने हमेशा से ही इन सारे आरोपों को खारिज किया हैं।

वेल अब ये तो बात तो सभी जानते हैं की नाना पाटेकर की परदे पर एक्टिंग कितनी दमदार हैं। ऐसे में अब 2 साल बाद इतने सारे आलोचनाओं के बाद नाना पाटेकर अब क्या धमाल दिखाते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel