टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरमध्य प्रदेशउत्तराखंड
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नानखटाई वाले ने खरीदी 50 लाख की कार, चौंका देगी कमाई

09:02 AM Jan 21, 2024 IST | Pratibha

Naankhatai Buys Fourtuner Car: सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मौजूद शख्स की कहानी सुनने के बाद आप इस बात को मानने लगेंगे कि हकीकत में कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है।

Advertisement

नानखटाई बेचकर लिया नई कार

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक नानखटाई बेचने वाला दिख रहा है। वीडियो में एक फूड ब्लॉगर इस नानखटाई बेचने वाले के पास आता है और उससे कहता है यह फॉर्चूनर आपकी है। नानखटाई बेचने वाला (Naankhatai Buys Fourtuner Car) पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहता है जी हमारी है। इसके बाद फूड ब्लॉगर कहता है मुझे तो यकीन नहीं हो रहा। नानखटाई बेचने वाला उसे कहता है मेरे पास चाबी भी है आप कहें तो दिखा देता हूं आपको।

Courtsey : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @officialsahihai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

क्या फॉर्च्यूनर नानखटाई बेचने वाले की है ?

इसके बाद वीडियो में नानखटाई बेचने वाला फॉर्च्यूनर में बैठा हुआ दिखाई देता है। क्या वाकई में यह फॉर्चूनर नानखटाई (Naankhatai Buys Fourtuner Car) बेचने वाले की है या नहीं। इस बात की हम पुष्टि नहीं करते हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को officialsahihai ने पोस्ट किया है। जिसे अब तक 12 लाख के करीब बार देखा जा चुका है।

लोगों को नहीं हो रहा है यकीन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को नानखटाई (Naankhatai Buys Fourtuner Car) बेचने वाले की कमाई पर यकीन ही नहीं हो रहा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है।' अरे भैया वह 50 लाख की नहीं 7-8 लाख की है।' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' उसे खोलनी भी नहीं आती। इंटरव्यू वाले ने खोला होगा।'

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Next Article