Nano Banana AI Image Creation: Ghibli के बाद Nano Banana का छाया ट्रेंड, Gemini से Free में बनाएं 3D फोटो
Nano Banana AI Image Creation: Ghibli ट्रेंड के बाद अब मार्केट में एक और शानदार ट्रेंड छाने लगा है। बता दें कि Google ने पिछले महीने अपने Gemini ऐप में एक नया AI टूल लॉन्च किया है, जिसका नाम है Nano Banana। इस टूल की मदद से यूज़र्स अपनी तस्वीरों को बेहद क्रिएटिव और आकर्षक स्टाइल में एडिट कर सकते हैं। लॉन्च के कुछ ही दिनों में Gemini ऐप ने 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया, जो इसकी लोकप्रियता का बड़ा संकेत है।
Nano banana AI image creation
ChatGPT को कड़ी टक्कर देने के लिए Gemini ने नया नया AI टूल Nano Banana के नाम से लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह शानदार टूल एडवांस इमेज जनरेशन और एडिटिंग टूल है, जो तेज़ स्पीड और हाई क्वालिटी के साथ काम करता है। इस फीचर के ज़रिए अब तक यूजर्स ने 20 करोड़ से अधिक फोटो बनाई हैं। जिससे अब ChatGPT को कड़ी टक्कर मिलने लगी है।
Nano Banana AI Prompt: जानें कैसे बनाए शानदार फोटो
- Google AI Studio और Gemini की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
- Text Prompt, Image, Text Image में से एक विकल्प को चुनें।
- HD फोटो को अपलोड करें।
- Gemini के लिए एक अच्छा, क्रिएटिव और क्लियर प्रॉम्प्ट लिखें।
- कुछ ही देर में AI HD फोटो बना कर दे देगा।
- फोटो को डाउनलोड करें और शेयर करें।
ALSO READ: Nano Banana Trend: Gemini ऐप पर आपनाएं ये 5 तरह के Prompt, जानें कैसे बनाएं?