Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नारायण, पोलार्ड की वापसी

सुनील नारायण और कीरोन पोलार्ड को भारत के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज के शुरूआती दो मैचों के लिये वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में वापसी का मौका दिया गया है।

08:02 AM Jul 24, 2019 IST | Desk Team

सुनील नारायण और कीरोन पोलार्ड को भारत के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज के शुरूआती दो मैचों के लिये वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में वापसी का मौका दिया गया है।

बारबाडोस : अबूझ स्पिनर सुनील नारायण और कीरोन पोलार्ड को भारत के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज के शुरूआती दो मैचों के लिये वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में वापसी का मौका दिया गया है जबकि गैर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एंथनी ब्रैम्बल को भी राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। विंडीज क्रिकेट ने मंगलवार को भारत के खिलाफ तीन अगस्त से शुरू होने जा रही सीरीज के शुरूआती दो मैचों के लिये अपनी ट्वंटी 20 टीम घोषित की जिसकी शुरूआत फ्लोरिडा में होगी। 
Advertisement
ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त के साथ चुनी गयी टीम में जगह मिली है, उन्हें घुटने में चोट है जिस कारण से वह विश्वकप के बीच में ही बाहर हो गये थे। ओपनिंग बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल को क्रिस गेल की अनुपलब्धता के चलते टीम में शामिल किया गया है जो कनाडा टी-20 लीग में व्यस्त हैं। नारायण ने विंडीज टीम की ओर से अपना आखिरी ट्वंटी 20 मैच दो वर्ष पहले खेला था। 
वह स्पिन गेंदबाजों में खारी पिएरे के साथ होंगे। नारायण विश्वकप टीम में जगह बनाने के करीब थे लेकिन उंगली में चोट के कारण वह खेल नहीं सके। लेकिन अगले वर्ष आस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वंटी 20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुये चयनकर्ताओं ने नारायण को ट्वंटी 20 टीम में मौका दिया है जहां विंडीज टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। विंडीज क्रिकेट की चयनकर्ता समिति के अंतरिम अध्यक्ष रॉबर्ट हाएंस ने कहा कि नारायण और पोलार्ड दुनिया भर की ट्वंटी 20 लीगों में खेल रहे हैं और वे मानसिक और शारीरिक रूप से भी फिट हैं, ऐसे में हमें उन्हें विंडीज क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने का मौका देना चाहिये। 
उन्होंने कहा कि यह केवल मौजूदा भारत के विंडीज दौरे के लिये नहीं है बल्कि हम अगले ट्वंटी 20 विश्वकप को भी ध्यान में रख रहे हैं और उसके लिये टीम में सही संयोजन की जरूरत है ताकि हम अपने खिताब का बचाव कर सकें। हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि सही समय पर निर्णय लिये जाएं और ट्वंटी 20 विश्वकप के लिये टीम चुनते समय हमारे पास बेहतर विकल्प हों। ऐसे में हम अपने अधिक खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। 28 साल के ब्रैम्बल विकेटकीपिंग में निकोलस पूरन के साथ अन्य खिलाड़ी होंगे जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में आधिकारिक रूप से ट्वंटी 20 नहीं खेला है। 
हालांकि वह गत वर्ष कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में वेस्टइंडीज बी टीम के कप्तान रहे थे और उन्हें मई में सीपीएल टीम गुयाना एमेजन वारियर्स ने शामिल किया था। हाएंस ने कहा कि वह युवा हैं और उनमें प्रतिभा है। जब भी विंडीज चैंपियनशिप में गुयाना जगुआर परेशानी में होती है ब्रैम्बल बढ़िया प्रदर्शन कर उसके बचा लेते हैं। गुयाना में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे ट्वंटी में चयनकर्ता बदलाव कर सकते हैं जिसके चलते अभी दो मैचों के लिये ही टीम चुनी गयी है। फ्लोरिडा में 3 और 4 अगस्त को दो ट्वंटी 20 मैचों के बाद टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 6 अगस्त को गुयाना में होगा।
Advertisement
Next Article