टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नारायणमूर्ति ने मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के पैर छूकर लिया आशीर्वाद,देखें खूबसूरत तस्वीरें

TiECON मुंबई 2020 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को सम्मानित किया गया।

07:23 AM Jan 30, 2020 IST | Desk Team

TiECON मुंबई 2020 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को सम्मानित किया गया।

 TiECON मुंबई 2020 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से  देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को सम्मानित किया गया। बीते मंगलवार के दिन दोनों उद्योगपतियों को मंच पर एक साथ देखा गया।  दरअसल  इन्फोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने रतन टाटा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया है।
अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर पहुंचे 73 वर्षीय नारायणमूर्ति ने 82 साल के रतन टाटा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। यह तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है ।
बता दें कि रतन टाटा ने भी नारायणमूर्ति की विनम्रता को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी का हिस्सा बनाया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है मेरे सबसे अच्छे दोस्त नारायण मूर्ति के हाथों से अवॉर्ड पाकर मुझे बहुत खुशी हुइ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नारायण मूर्ति अवॉर्ड देने बाद रतन टाटा कैसे उनके पैर छू कर आशीर्वाद ले रहे हैं।
इस तस्वीर को आयजकों द्वारा भी शेयर किया गया है जिसकी अब जमकर तारीफ हो रही है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने रतन टाटा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं ट्विटर पर बहुत से लोगों ने इस क्षण को ऐतिहासिक बताया है,जबकि कई लोग नारायण मूर्ति की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान उद्योगपति रतन टाटा ने कहा कि जो स्टार्टअप करने वाले निवेशक का पैसा डूबाकर गायब हो जाते हैं उन्हें दूसरा या तीसरा मौका नहीं मिलना चाहिये। आगे उन्होंने कहा आने वाले समय में पुराने बिजनेस धीरे-धीरे कमजोर होते जाएंगे, इसलिए नया जमाना इनोवेटिव कंपनियों के युवा फाउंडर्स का होगा। 
सोशल मीडिया पर हुई खूब तारीफ
नारायण मूर्ति के पैर छूने के बाद से ही सोशल मीडिया की जनता उनकी जमकर तारीफ कर रही है। एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत ही सुंदर नजारा है,बिजनेस और संस्कार का ये बेस्ट उदाहरण पेश किया गया है। जबकि एक अन्य यूजर का कहना है कि दोनों शख्स बहुत ही तारीफ के काबिल हैं,जिन्होंने भारतीय अंदाज में एक दूसरे को अभिवादन किया। 

Advertisement

टाईकोन मुंबई के 11 वें एडिशन के प्रोग्राम में रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर उद्योग जगत की दोनों हस्तियां शामिल थी। रतन टाटा को सम्मानित करने के बाद नारायणमूर्ति ने उद्यमियों को सलाह देते हुए कई जरूरी टिप्स भी दिए है। उन्होंने कहा कारोबार के क्षेत्र में हमेशार  ईमानदारी,शुचिता,नैतिकता को बनाए रखना बेहद जरूरी काम है। 
Advertisement
Next Article