W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Narayani Shastri Viral Video: रोड पर भिखारी बनने पर मजबूर हुई Nayontara फेम एक्ट्रेस, वायरल हुआ वीडियो

05:19 PM Sep 04, 2025 IST | Arpita Singh
narayani shastri viral video  रोड पर भिखारी बनने पर मजबूर हुई nayontara फेम एक्ट्रेस  वायरल हुआ वीडियो
Narayani Shastri Viral Video
Advertisement

Narayani Shastri Viral Video: टीवी की मशहूर एकट्रेस नारायणी शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका लुक देखकर लोग हैरान रह गए हैं। वजह है उनका नया अंदाज़। वीडियो में नारायणी सड़क किनारे बैठी हैं, फटे पुराने कपड़े पहने हुए हैं, बिखरे बाल हैं, चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ लगी है और हाथ में डफली है। उन्हें देखकर पहली नज़र में कोई भी पहचान नहीं पाएगा।

Narayani Shastri Viral Video
Narayani Shastri Viral Video

Narayani Shastri Viral Video

वीडियो में नारायणी शास्त्री सड़क पर बैठी डफली बजा रही हैं। उन्होंने पुराने कपड़े पहन रखे हैं, सिर पर चश्मा लगाया है और गाना गा रही हैं – “दिलबर तुझे मिलने को”। उनका चेहरा बिल्कुल बदला हुआ लग रहा है। उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई असली भिखारी डफली बजा रहा हो। लोगों को सबसे ज़्यादा शॉक तब लगा जब उन्होंने जाना कि ये कोई आम इंसान नहीं, बल्कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री हैं।

Narayani Shastri Viral Video
Narayani Shastri Viral Video

कैसे वायरल हुआ ये विडियो

ये वीडियो किसी और ने नहीं, बल्कि खुद नारायणी शास्त्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा – “सीरियस नोट पर, मैं अपना प्रोफेशन कभी भी नहीं बदल सकती। मुझे अपनी जॉब की ये बात बहुत पसंद है कि मैं कुछ भी बन सकती हूँ।” उनके इस कैप्शन से साफ है कि उन्होंने यह गेटअप किसी नए प्रोजेक्ट के लिए लिया है।

Narayani Shastri Viral Video
Narayani Shastri Viral Video

Fans Reaction on Viral Video

वीडियो देखते ही फैंस के रिएक्शन आने लगे। किसी ने लिखा – “पहचान ही नहीं पाया कि ये नारायणी हैं।” तो किसी ने कहा – “मैम, आप वाकई शानदार एक्ट्रेस हैं।” कई लोगों ने कमेंट किया कि इतना रियल लुक देना और उस किरदार में ढल जाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

Narayani Shastri Viral Video
Narayani Shastri Viral Video

कौन हैं Narayani Shastri?

Narayani Shastri टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कहानी सात फेरों की नाम के शो से की थी। इसके बाद वे एक से बढ़कर एक पॉपुलर सीरियल्स में नज़र आईं। उन्होंने बाबुल की दुआएं लेती जा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, संजीवनी, कुसुम, पिया का घर, आहट, ममता, घर की लक्ष्मी बेटियां, जरा नचके दिखा, नमक हराम और लाल बनारसी जैसे शोज़ किए हैं। इन दिनों वे शो Nayontara में काम कर रही हैं और उनके रोल को काफी पसंद किया जा रहा है।

Narayani Shastri Viral Video
Narayani Shastri Viral Video

क्यों चर्चा में हैं उनका वीडियो?

असल में लोग नारायणी शास्त्री को हमेशा ग्लैमरस और साफ-सुथरे अंदाज़ में देखते आए हैं। ऐसे में जब उनका ये भिखारी वाला लुक सामने आया, तो सभी हैरान रह गए। उनके चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ, बिखरे बाल और डफली के साथ गाना गाने का अंदाज़ इतना रियल लग रहा था कि किसी को भरोसा ही नहीं हुआ कि ये वही एक्ट्रेस हैं।

Also Read: Ashish Kapoor Arrested: रेप और मारपीट का आरोप, आशीष कपूर को पुलिस ने किया पुणे से गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×