For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Narendra Modi Oath Taking Date: नरेंद्र मोदी 9 जून को लेंगे पीएम पद की शपथ, लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

01:21 AM Jun 08, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
narendra modi oath taking date  नरेंद्र मोदी 9 जून को लेंगे पीएम पद की शपथ  लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

Narendra Modi Oath Taking Date: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी नौ जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुना गया। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को नई सरकार के गठन का न्योता दिया था।

शपथ ग्रहण की तारीख और टाइमिंग

राष्ट्रपति भवन ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 09 जून 2024 को शाम 07:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया जाएगा। राष्ट्रपति ने एनडीए नेताओं के समर्थन पत्र प्राप्त करने के बाद यह पाया कि 18वीं लोकसभा में एनडीए बहुमत प्राप्त करने की स्थिति में है। मालूम हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकर की थी और एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

वहीं, राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह और राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों को संबोधित करने की तैयारी के कारण राष्ट्रपति भवन में 8, 15 और 22 जून को चेंज ऑफ गार्ड समारोह (Change of Guard Ceremony) नहीं होगा।

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा समर्थन पत्र

NDA अब सरकार का गठन करने जा रही है। ये तय हो चुका है कि नरेंद्र मोदी अगले पीएम होंगे। राष्ट्रपति ने मोदी को दही-चीनी खिलाकर नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद एनडीए के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात करके अपना समर्थन पत्र सौंपा और नई सरकार बनाने की पेशकश की। नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। अब मंत्रिमंडल के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर अहम बैठक बुलाई गई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×