W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Narendra Modi: बंगाल की दुर्दशा के लिए TMC जिम्मेदार

05:01 PM May 28, 2024 IST | Abhishek Kumar
narendra modi  बंगाल की दुर्दशा के लिए tmc जिम्मेदार
Advertisement

Narendra Modi: पश्चिम बंगाल के बारासात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के पहले एक समय वो भी था जब बंगाल लाखों देशवासियों को रोजगार देता था।

Highlights
. बारासात में नरेन्द्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया
. उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमाल बोला
. बंगाल की दुर्दशा के लिए TMC जिम्मेदार

Narendra Modi ने TMC पर हमला बोला

पश्चिम बंगाल के बारासात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के पहले एक समय वो भी था जब बंगाल लाखों देशवासियों को रोजगार देता था। इसके साथ ही तृणमूल के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं। और एक-एक रुपए का हिसाब होगा। बता दें कि अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपए मैं उन लोगों को लौटा चुका हूं जिनसे पैसा लूटा गया था।

Why PM Modi and CM Mamata Banerjee face to face ahead Ram Navami what High Court say election politics on high pitch in West Bengal - रामनवमी पर क्यों आमने-सामने PM मोदी

बंगाल की दुर्दशा के लिए TMC जिम्मेदार:Narendra Modi

नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल की दुर्गति किसने की ? उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने लूटा। उसके बाद वामपंथियों ने लूटपाट की. अब तृणमूल दोनों हाथों से लूट रही है. ये तीनों पश्चिम बंगाल के दोषी हैं। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में कांग्रेस और लेफ्ट को समर्थन देने का ऐलान किया। जनता सब खेल समझ चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, तृणमूल के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं।

गिरफ्तारी के बदले गिरफ्तारी... मोदी सरकार को ममता बनर्जी की चेतावनी से बंगाल में तूफान की आशंका - mamata banerjee declares political war against bjp in bengal with tit for tat ...

मैं तृणमूल वालों से पूछना चाहता हूं कि अब जजों के पीछे भी अपने गुंडे छोड़ दोगे क्या ? पूरा देश देख रहा है कि कैसे तृणमूल बंगाल में न्यायपालिका का गला घोंट रही है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×