For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Arjun Kapoor के Boycott बयान पर भड़के MP के गृहमंत्री, बोले- एक्टिंग पर ध्यान दें..

बॉलीवुड एक्टर अर्जून कपूर ने हाल ही में एक मीडिया हाउस से इस बायकॉट ट्रेंड पर बात की थी। अर्जून ने इस दौरान कुछ ऐसा बयान दे दिया है कि सोशल मीडिया पर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। वहीं, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अर्जून के इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है।

11:43 AM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्टर अर्जून कपूर ने हाल ही में एक मीडिया हाउस से इस बायकॉट ट्रेंड पर बात की थी। अर्जून ने इस दौरान कुछ ऐसा बयान दे दिया है कि सोशल मीडिया पर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। वहीं, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अर्जून के इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है।

arjun kapoor के boycott बयान पर भड़के mp के गृहमंत्री  बोले  एक्टिंग पर ध्यान दें

बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों
को इन दिनों बायकॉट किया गया। बॉलीवुड फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट का
ट्रेंड चल रहा है। हाल ही में सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भी
सोशल मीडिया पर बायकॉट किया गया। लाल सिंह चड्ढा बाक्स आफिस पर बुरी तरह फ्लाप
साबित हुई। सिर्फ आमिर ही नहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी
बड़े पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का भी बहिष्कार किया गया। सम्राट पृथ्वीराज भी बाक्स आफिस पर फ्लाप
रही। बॉलीवुड एक्टर अर्जून कपूर ने हाल ही में एक मीडिया हाउस से इस बायकॉट ट्रेंड
पर बात की थी। अर्जून ने इस दौरान कुछ ऐसा बयान दे दिया है कि सोशल मीडिया पर अब
एक नया विवाद खड़ा हो गया है। वहीं, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम
मिश्रा ने अर्जून के इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है।

एक्टिंग पर ध्यान दें
अर्जून कपूर-

कश्मीरी पंडितों की हत्या पर सोनिया जी और राहुल गांधी जी का चुप रहना  पीड़ादायक है: नरोत्तम मिश्रा

बुधवार को एक प्रेस
कॉन्फ्रेंस में जब नरोत्तम मिश्रा से अर्जून कपूर के बयान पर सवाल किया गया तो मध्य
प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि, अब कोई फ्लॉप एक्टर जनता को धमकी दे तो ये मैं
सही नहीं मानता हूं। अगर जनता को धमकाने की बजाय वह अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें,
तो मैं समझता हूं कि ज्यादा अच्छा होगा। मेरा
उनसे एक सवाल है कि क्या वह या जो हिमायती हैं टुकड़े-टुकड़े वालों के उनमें किसी
में हिम्मत है कि किसी और धर्म पर फिल्म बना सकें और धर्म के लिए अपमानित भाषा का
इस्तेमाल कर सकें और धर्म के देवताओ को नीचा दिखा सकें, सिर्फ हम सनातनी लोगों के साथ ऐसा करके जनता को बॉयकॉट करने
पर धमकी देते हो, इंतजार करो
अर्जुन जी आप भी, अब जनता जागरूक
हो चुकी है।

बायकॉट ट्रेंड पर
अर्जून कपूर ने दी थी तीखी प्रतिक्रिया-

I've gone back to my core values: Arjun Kapoor on completing 10 years in  movies- The New Indian Express

हाल ही में एक
मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में एक्टर अर्जून कपूर ने बायकॉट ट्रेंड पर बात करते
हुए ताखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। एक्टर ने कहा था कि मुझे लगता है कि हमने इसके
बारे में चुप रहकर बहुत बड़ी गलती की है और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका
फायदा उठाना शुरू कर दिया है। अर्जून ने आगे यह भी कहा था कि मुझे लगता है कि हमने
यह सोचकर गलती की है कि हमारा काम खुद ही बोलेगा। 

10 pictures of birthday star Arjun Kapoor looking sharp and suave |  Filmfare.com

इतना ही नहीं एक्टर ने आगे तीखे
शब्दों में ये भी कहा कि आप जानते हैं कई बार हमेशा आपको अपने हाथ गंदे करने की
जरूरत नहीं होती लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत बर्दाश्त कर लिया और अब
लोगों ने इसे एक आदत बना ली है…। अर्जून ने ये भी कहा कि
अब इंडस्ट्री को एक साथ आने और इस पर खुलकर बात करने की जरुरत है, क्योंकि अब ये
ज्यादा हो रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×