उर्वशी रौतेला संग नसीम शाह इंस्टा पर खेल रहे अलग ही गेम, स्क्रीनशॉट्स ने खोली पाक क्रिकेटर की पोल
पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह भारत में एकदम से तब सेंसेशन बन गए जब उर्वशी रौतेला के साथ उनका नाम जोड़ा गया। जहां एक तरफ पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को पहचानने से इनकार किया था, वहीं अब उनके साथ फॉलो-अनफॉलो का खेल खेल रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और पाक क्रिकेटर नसीम शाह इन दिनों सोशल मीडिया
सेंसेशन बन हुए हैं। जब से उर्वशी ने अपने इंस्टा अकाउंट से नसीम शाह और अपनी एक
रोमांटिक एडिटेड वीडियो शेयर की थी। तभी से दोनों का नाम साथ जोड़ा जा रहा है और
दोनों को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है। वहीं नसीम शाह संग रोमांटिक एडिटेड वीडियो
साझा करने को लेकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया गया।
ट्रोलिंग का सामना करने के बाद उर्वशी ने कहा था कि ये वीडियो उनकी टीम ने
उनकी इजाजत के बिना शेयर किया था। दूसरी तरफ इस पर सफाई देते हुए नसीम शाह ने कहा
था कि वो उर्वशी रौतेला को जानते ही नहीं है। मगर अब पाक क्रिकेटर की चोरी पकड़ी
गई है जिस वजह से एक बार फिर नसीम और उर्वशी लाइमलाइट में बने हुए हैं।
दरअसल, ट्वीटर पर नसीम शाह और उर्वशी रौतेला से रिलेटेड कुछ
स्क्रीनशॉट्स काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो पाक क्रिकेटर एक्ट्रेस को ना
पहचानने का दावा कर रहे थे वो इंस्टा पर उर्वशी के साथ फॉलो- अनफॉलो का गेम खेल
खेलते दिख रहे हैं। ट्वीट की बात करें तो एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है हां
जी क्या बात पक्की समझे? उसके साथ दो
स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए है। जिसमें पहले स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि उर्वशी
रौतेला ने क्रिकेटर नसीम शाह को फॉलो कर रखा है। वहीं दूसरे स्क्रीनशॉट में दिख
रहा है कि नसीम शाह ने भी उर्वशी रौतला को फॉलो किया हुआ है।
इस ट्वीट के जवाब में नसीम के एक फैन क्लब में दो स्क्रीनशॉट शेयर कर दिए
जिसमें एक में नसीम एक्ट्रेस को फॉलो और दूसरे में अनफॉलो करते दिख रहे हैं। ये ट्वीट
इसलिए भी ज्यादा वायरल हो रहे है क्योंकि जहां एक तरह नसीम बॉलीवुड एक्ट्रेस
उर्वशी को पहचानने तक से मना कर रहे है वहीं दूसरी तरफ उनके साथ फॉलो- अनफॉलो का
गेम खेल रहे हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स को ये बात इतनी भी सीधी नहीं लग रही है जितना नसीम
और उर्वशी बता रहे हैं। वहीं नसीम और उर्वशी के इस फॉलो अनफॉलो गेम को देखते हुए
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट किया ‘नसीम शाह: मुझे पसंद है न्युटैला, मैं नहीं जानता कौन है उर्वशी रौतेला‘। सोशल मीडिया पर लोग दोनों के मजकर मजे ले रहे हैं।