W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आखिर ऐसा क्या हुआ जो Naseeruddin Shah को मांगनी पड़ी Anupam Kher से माफ़ी?

05:13 PM Nov 30, 2025 IST | Yashika Jandwani
आखिर ऐसा क्या हुआ जो naseeruddin shah को मांगनी पड़ी anupam kher से माफ़ी
Naseeruddin Shah and Anupam Kher

Naseeruddin Shah and Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच चल रही तकरार किसी से छुपी नहीं है। पांच साल पहले राजनीतिक मुद्दों पर हुई बहस ने दोनों के संबंधों में खटास ला दी थी। उस समय दोनों ही एक्टर्स की एक दूसरे को लेकर की गई टिप्पणियां खूब सुर्खियों में रही थीं और मीडिया में भी इस विवाद को लेकर जमकर चर्चा हुई थी। हालांकि अब ऐसा लगता है कि दोनों दिग्गज कलाकारों के बीच की दूरियां धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और बताया है कि अब दोनों के रिश्ते में धीरे-धीरे आ रहा है।

Advertisement

Naseeruddin Shah and Anupam Kher: अनुपम खेर ने क्या कहा?

Naseeruddin Shah and Anupam Kher
Naseeruddin Shah and Anupam Kher (Credit: Social Media)

‘अनफिल्टर्ड बाय समदीश’ के साथ बातचीत में अनुपम खेर ने बताया कि नसीरुद्दीन शाह ने उनके बीच की नोक-झोंक को खत्म करने की पहल खुद ही की थी। उन्होंने कहा, “मेरे मन में आज भी नसीर साहब के लिए बहुत सम्मान है। वह कभी-कभी मेरे बारे में हल्की बातें कर देते हैं, लेकिन जब हम हाल ही में HD पाठक जी के निधन पर मिले, तो उन्होंने आगे बढ़कर मुझसे कहा ‘सॉरी यार।’ यह उनके द्वारा रिश्ते सुधारने की एक खूबसूरत कोशिश थी।”

Advertisement

Naseeruddin Shah and Anupam Kher
Naseeruddin Shah and Anupam Kher (Credit: Social Media)

अनुपम खेर ने यह भी कहा कि उनके मन में नसीरुद्दीन शाह के प्रति कोई कड़वाहट नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि नसीर उनके लिए उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने उन्हें अभिनय की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। “मैं सच में उन्हें बहुत पसंद करता हूं। वह उन कलाकारों में से हैं जिनकी एक्टिंग देखकर मैंने सोचा था कि मुझे भी इस क्षेत्र में आना चाहिए,”

Advertisement

Anupam Kher On Naseeruddin Shah: “उनमें थोड़ी कड़वाहट है”

Anupam Kher On Naseeruddin Shah
Anupam Kher On Naseeruddin Shah (Credit: Social Media)

अनुपम ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि कभी-कभी उन्हें ऐसा लगता है कि नसीरुद्दीन शाह के भीतर अभी भी कुछ कड़वाहट बाकी है, जिसे वह सार्वजनिक बयानों में व्यक्त कर देते हैं। “वह बहुत समझदार और शानदार अभिनेता हैं। पैरेलल सिनेमा में उनसे बड़ा स्टार कोई नहीं है। लेकिन कभी-कभी वह अपनी कड़वाहट बाहर निकाल देते थे कभी मेरे ऊपर, कभी दिलीप कुमार साहब पर, तो कभी राजेश खन्ना पर। उनकी यही बात मुझे हैरान करती थी।

Anupam Kher News: कब शुरू हुआ विवाद?

Anupam Kher News
Anupam Kher News (Credit: Social Media)

अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच विवाद की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। उस समय दीपिका पादुकोण JNU में छात्रों से मिलने पहुंची थीं, जिसके चलते वे राजनीतिक बहसों में घिर गई थीं। इसी दौरान नसीरुद्दीन शाह ने दीपिका के कदम का समर्थन किया और अनुपम खेर पर टिप्पणी करते हुए कहा था “अनुपम खेर बहुत वोकल रहते हैं। वह एक जोकर हैं, यह उनके खून में है।”

Naseeruddin Shah and Anupam Kher
Naseeruddin Shah and Anupam Kher (Credit: Social Media)

इस बयान के बाद विवाद काफी बढ़ गया था। अनुपम ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि नसीरुद्दीन ‘फ्रस्ट्रेटेड’ हैं और उन्हें दूसरों पर टिप्पणी करने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिए। हालांकि, अब अनुपम खेर के ताजा बयान से यह साफ़ नज़र आ रहा है कि दोनों दिग्गज कलाकारों के बीच की खाई धीरे-धीरे भर रही है। नसीरुद्दीन शाह के माफ़ी मांगने के बाद दोनों के बीच हुए विवाद अब खत्म होता नज़र आ रहा है।

ये भी पढ़ें: Tere Ishk Mein के सामने फीकी पड़ी फिल्म Gustaakh Ishq, दूसरे दिन भी नहीं पकड़ पाई रफ़्तार!

Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×