नासिक में बंद पड़ी दुकान से मानव अवशेष बरामद, प्लास्टिक के डिब्बे में मिले आंख-कान और चेहरे के हिस्से
महाराष्ट्र के नासिक में एक बंद पड़ी दुकान के अंदर से मानव शरीर के हिस्से मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान के अंदर से लगातार बदबू आने के कारण लोगों ने पुलिस को इसकी सुचना दी तो मामले का खुलासा हुआ।
03:48 PM Mar 28, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र के नासिक में एक बंद पड़ी दुकान के अंदर से मानव शरीर के हिस्से मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान के अंदर से लगातार बदबू आने के कारण लोगों ने पुलिस को इसकी सुचना दी तो मामले का खुलासा हुआ। प्लास्टिक के दो डिब्बों के अंदर से पुलिस को आंख, कान और चेहरे के अन्य हिस्सों समेत कई मानव अवशेष बरामद हुए।
Advertisement
मामला नासिक शहर के मुंबई नाका इलाके में स्थित एक इमारत का है। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर में स्थित दुकान में ये मानव अवशेष प्लास्टिक के दो डिब्बों में रखे गये थे। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से दुकान से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को रविवार देर रात सूचना दी।
शपथ ग्रहण के बाद बोले CM सावंत-अब मैं आकस्मिक नहीं, निर्वाचित मुख्यमंत्री हूं
अधिकारी ने कहा, ‘‘दुकान कबाड़ से भरी हुई थी, लेकिन प्लास्टिक के दो डिब्बे खुले थे जिनमें से आंख, कान, दिमाग और चेहरे के हिस्से समेत अन्य मानव अवशेष बरामद किए गए।’’ उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मानव अवशेषों को आगे की जांच के लिए अपने अधिकार में ले लिया है।
मुंबई नाका थाने की पुलिस ने बताया कि दुकान मालिक के दो बेटे पेशे से चिकित्सक हैं, इसलिए यह आशंका जताई जा रही है कि इन मानव अवशेषों को चिकित्सा उद्देश्य से रखा गया होगा। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है, लेकिन अब तक कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है।
Advertisement