National Film Awards 2025: Shah Rukh Khan को मिला पहला नेशनल अवार्ड, Mohanlal को दादा साहेब फाल्के से सम्मानित, देखिये पूरी लिस्ट
National Film Awards 2025: देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी रखी गई थी। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अलग-अलग कैटेगिरीज में विनर्स को नेशनल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को 33 सालों के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला। वहीं रानी मुखर्जी को भी पहली बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चलिए आपको दिखाते है नेशनल फिल्म अवार्ड्स की पूरी लिस्ट।
National Film Awards 2025
Mohanlal को दादा साहेब फाल्के से सम्मानित
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में जहां शाहरुख खान, विक्रांत मैसी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं रानी मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्स से सम्मानित हुईं, लेकिन मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया। मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म उद्योग में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप, हॉल में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर अभिनेता का उत्साहवर्धन किया। शाहरुख खान भी मोहनलाल के लिए तालियां बजाते नजर आए।
Shah Rukh Khan को मिला पहला नेशनल अवार्ड
शाहरुख खान को अपने 30 साल के फिल्मी करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उन्हें फिल्म 'जवान' में उनके अभिनय के लिए पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। उन्होंने यह पुरस्कार विक्रांत मैसी के साथ साझा किया, जिन्हें उनकी फिल्म '12वीं फेल' के लिए सम्मानित किया गया।
Rani Mukerji को मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 में बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में उनके दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बता दें, रानी मुखर्जी को हिंदी सिनेमा में 29 साल हो चुके हैं और अब तक के करियर में उनका ये पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है।
विक्रांत मैसी को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
विक्रांत मैसी भी 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल होने पहुंचे गए हैं। उन्हें फिल्म "12वीं फेल" में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया जाएगा।
विजेताओं की पूरी लिस्ट
बेस्ट फीचर फिल्म- 12th फेल, बेस्ट हिंदी फिल्म- कटहल- ए जैकफ्रुट मिस्ट्री, बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल),बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे),दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड- मोहनलाल,बेस्ट पॉपुलर फिल्म- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी,बेस्ट कोरियोग्राफी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे),बेस्ट डायरेक्शन - द केरल स्टोरी (सुदीप्तो सेन),बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- द केरल स्टोरी,बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव (छलिया, जवान) बेस्ट मेल सिंगर- प्रेमिस्थुन्ना (बेबी, तेलुगु),बेस्ट मेकअप एंड कॉस्ट्यूम डिजाइनर-सैम बहादुर,स्पेशल मेंशन- एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर)- एम आर राधाकृष्णन, बेस्ट साउंड डिजाइन - एनिमल (हिंदी)