कचरे में पड़ा मिला राष्ट्रीय ध्वज और तरक्षक बल का झंडा
केरल के एर्नाकुलम में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और तटरक्षक बल का ध्वज कचरे में पड़ा मिला है जिसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है।
07:01 PM Jul 13, 2022 IST | Desk Team
केरल के एर्नाकुलम में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और तटरक्षक बल का ध्वज कचरे में पड़ा मिला है जिसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है। कोच्चि पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सेना के एक पूर्व कर्मी ने घटना की सूचना दी और वे तत्काल मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय ध्वज को उचित सलामी दी तथा एर्नाकुलम में इरूमपनम श्मशान घाट के पास से खुले मैदान से तिरंगे तथा तटरक्षक बल के झंडे को हटा दिया।
दोष सिद्ध होने पर हो सकती है्ं तीन साल तक की कैद
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए एक विशेष दस्ते को गठित किया गया है और कोच्चि नौसेना अड्डे और तटरक्षक बल से जानकारी मांगी गई है। राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण कानून के तहत राष्ट्रीय ध्वज का किसी भी तरह से अनादर करना दंडनीय अपराध है और इसके लिए तीन साल तक की सज़ा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
Advertisement
Advertisement