नैशनल हाईवे अर्थारिटी ने साइन बोर्डो पर सचखंड श्री दरबार साहिब को लिखा- ‘सुनहरी मंदिर’
नैशनल हाईवे अर्थारिटी भारत द्वारा गुरू की नगरी की पहचार श्री दरबार साहिब को ‘सुनहरी मंदिर’ लिखकर दुनियाभर में बसे सिखों की भावनाओं को
लुधियाना-अमृतसर : नैशनल हाईवे अर्थारिटी भारत द्वारा गुरू की नगरी की पहचार श्री दरबार साहिब को ‘सुनहरी मंदिर’ लिखकर दुनियाभर में बसे सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। श्री अमृतसर साहिब शहर के बायपास मजीठा रोड़ और अन्य सडक़ों पर लगाएं गए सूचना पटक बोर्ड के ऊपर सचखंड श्री दरबार साहिब का रास्ता दर्शाने के लिए ‘सुनहरी मंदिर’ लिखे जाने का हर सिख ने गंभीर नोटिस लिया है। नैशनल हाईवे की इस गलती पर रोष प्रकट किया जा रहा है।
बोर्ड पर हिंदी और पंजाबी में स्वर्ण मंदिर जबकि अंग्रेजी में गोल्डन टैम्पल लिखा गया है। इसी बोर्ड पर शिरोमणि कमेटी ने कड़ा नोटिस लिया है। कमेटी के प्रमुख सचिव डॉ रूप सिंह ने आपति प्रकट करते हुए कहा कि सचखंड श्री दरबार साहिब में सिख कौम का केंद्रीय स्थान है और इसको ‘सुनहरी मंदिर’ के रूप में पेश करना सिख सिद्धांतों, रवायतों , इतिहास और परंपराओं के बिल्कुल विपरीत है।
MP में बोले शाह-PM मोदी ने अपनी कूटनीति से पाक को दुनिया में अलग-थलग कर दिया
उन्होंने यह भी कहा कि सचखंड दरबार साहिब कोई मंदिर नहीं बल्कि सभी को पता है यह पावन स्थान सचखंड श्री दरबार साहिब के नाम से पहचाना जाता है और पंजाब समेत श्री अमृतसर के अंदर जहां यह पवित्र स्थान है, इसको बिगाडऩे की किसी ने गहरी साजिश रचाई है। इस संबंध में उन्होंने नैशनल हाईवे अर्थोरटी को दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की प्रार्थना की है।
उन्होंने नैशनल हाईवे अर्थोरटी प्रोजेक्ट डायरेक्टर और अमृतसर के डिप्टी कमीशनर को पत्र लिखा है और सचेत किया है कि ऐसे बोर्ड लगाते समय शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी से संपर्क किया जाएं ताकि भविष्य में ऐसी कोई गलती ना दोहराई जाएं। इसी संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारिणी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी श्री हरिमंदिर साहिब दरबार साहिब को जाने वाले रास्ते को बताने वाले साइन बोर्ड पर नेशनल हाईवे अथार्टी की ओर से श्री हरिमंदिर साहिब का नाम सुनहरी मंदिर लिखना निंदनीय कहा। उन्होंने कहा कि इससे भी सिख कौम की भावनाओं को ठेस पहुंची है। यह सिखों का पावन इतिहासिक स्थान है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के सिख श्री हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर है। इस का नाम यही लिखा जाना चाहिए न कि गोल्डन टैंपल लिखा जाए। सिख जगत भी इस के प्रति सुचेत रहे।
– सुनीलराय कामरेड