Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

National Parents Day 2025: आज का दिन बनाएं यादगार, जानें यह खास तरीके

03:43 PM Jul 27, 2025 IST | Himanshu Negi
National Parents Day 2025

National Parents Day 2025: सभी बच्चों के माता पिता अपने बच्चों के लिए बचपन से ही होनहार बनाने, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और कला या खेल के क्षेत्र में नाम रोशन कराने के लिए कड़ी मेहनत करते है। अपने माता पिता को खुश करने के लिए सभी दिन होते है लेकिन आज का दिन काफी खास है। दरअसल आज National Parent’s Day है यह जुलाई महीने के हर चौथे रविवार को मनाया जाता है। आईए विस्तार से बताते है कि आज अपने माता पिता के साथ इस दिन को कैसे खास बनाया जाए।

माता पिता के साथ बनाए घूमने का प्लान

आज का दिन अपने माता पिता के साथ समय व्यतीत करने और उन्हें खुश करना का दिन ह । ऐसे में आज शाम को घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। साथ में कहीं घूमने या डिनर किया जा सकता है। जिससे पूरे परिवार के साथ अच्छे से समय का व्यतीत होना और खुशियां बाटने का दिन होगा।

Advertisement
National Parents Day 2025

माता पिता का रखे ध्यान

आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में घर का और माता पिता का ध्यान रखने के लिए समय मुश्किल से ही मिल पाता है। अगर कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं बना पाते तो घर में ही कुछ समय निकालकर बातचीत करें उनकी समस्यों को सुने और उनका ध्यान रखे।

पसंदीदा उपहार दें

National Parents Day 2025 पर आज उनकी पसंद का उपहार भी दे सकते है। साथ ही खुद से बनाया हुए उपहार भी भेंट कर सकते है। याद रहे की दिया हुआ उपहार उनके काम और जरूरत के हिसाब से होना चाहिए। उन उपहार में किताबें, कपड़े और जरूरत की चीजें दे सकते है।

फिल्म या नाटक देखने का बनाए प्लान

National Parents Day 2025 के दिन समय बिताना और उनसे बात करना ही सबसे बड़ा उपहार है। आज मात पिता के साथ घर में ही फिल्म या कोई भी घरेलु नाटक देखकर समय बिता सकते है और परिवार के साथ खुशियां बांट सकते है।

ALSO READ: Tamil Nadu: PM Modi का गंगईकोंडा चोलपुरम में भव्य रोड शो, स्मारक सिक्का करेंगे जारी

Advertisement
Next Article