For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

National Sports Governance Bill 2025: राज्यसभा से खेल विधेयक पारित, भाजपा सांसदों ने दी प्रतिक्रिया

11:18 PM Aug 12, 2025 IST | Shera Rajput
national sports governance bill 2025  राज्यसभा से खेल विधेयक पारित  भाजपा सांसदों ने दी प्रतिक्रिया
National Sports Governance Bill 2025

National Sports Governance Bill 2025: राज्यसभा ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी। यह विधेयक पहले ही लोकसभा से पास हो चुका था। बिल पारित होने के बाद भाजपा सांसद भीम सिंह ने इसे "खेल जगत के लिए ऐतिहासिक दिन" बताया। उन्होंने कहा,

"भारत खेलों के लिए कानून बनाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है, और यह काम एनडीए सरकार ने किया है।"

National Sports Governance Bill 2025 को लेकर भीम सिंह के अनुसार, यह बिल बेहद व्यापक है और इसे तैयार करने से पहले सभी संबंधित पक्षों की राय ली गई है। इसके तहत —

  • स्पोर्ट्स बोर्ड का गठन होगा, जो खेलों से जुड़े सभी मामलों को देखेगा।
  • विवादों के समाधान के लिए स्पोर्ट्स ट्रिब्यूनल बनाया जाएगा।
  • खेल संघों के चुनाव कराने के लिए एक विशेष पैनल बनेगा, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जज की अहम भूमिका होगी।
  • पैनल में खिलाड़ी, महिलाएं और विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, ताकि सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो।

भाजपा सांसद और पूर्व वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने भी इस विधेयक की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि यह "राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के लिए नई संरचना और बेहतर दिशा देगा"।

उन्होंने साथ ही बताया कि मंगलवार को राज्यसभा ने एक और अहम विधेयक — आयकर विधेयक — भी पारित किया, जिसे लोकसभा पहले ही मंजूरी दे चुकी थी।

National Sports Governance Bill 2025 को लेकर भागवत कराड के अनुसार, मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट 1961 काफी पुराना हो चुका था और समय-समय पर हुए संशोधनों से इसकी भाषा जटिल बन गई थी। इससे टैक्सपेयर्स, व्यवसायियों और अधिकारियों को इसे समझने में दिक्कत आती थी। नया बिल इस समस्या का समाधान है, क्योंकि इसकी भाषा सरल कर दी गई है, जिससे टैक्स भरना आसान होगा।

उन्होंने कहा,

"यह बहुत अच्छा बिल है, इससे लोगों को टैक्स भरने में आसानी होगी और देश की आमदनी भी बढ़ेगी।"

ALSO READ:  Vote theft row: चुनाव आयोग का कड़ा रुख – राहुल गांधी डिक्लेरेशन दें या देश से मांगे माफी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×