Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नौजवान द्वारा ताए की दिन-दिहाड़े गोलियां मारकर हत्या

NULL

01:23 PM Dec 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-संगरूर : जिला संगरूर के गांव कपियाल में एक शख्स द्वारा रिवाल्वर से अपने पिता के बड़े भाई को मार देने की खबर है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अमनदीप सिंह रिंकू ने स्वयं को एक तांत्रिक महिला के साथ अपने ही घर में बंद कर रखा था। जिसको परिवार द्वारा घर से बाहर आने के लिए बार-बार समझाने के बावजूद वह मुख्य गेट नहीं खोल रहा था। इस दौरान उसका ताया सुल्तान सिंह और उसका पिता बलराज सिंह उसको समझाने के लिए गए तो आरोपी ने गोलियां चला दी, जिसपर गोलियां उसके ताया सुल्तान सिंह की छाती पर लगी और मौत हो गई जबकि उसका पिता बाल-बाल बच गया।

जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय आरोपी अमनदीप सिंह पिछले दिनों एक कथित साध्वी महिला के साथ अपने घर पहुंचा जहां उसने मामूली तकरार के पश्चात अपने ताया सुल्तान सिंह को तांत्रिक औरत से मिलकर अपने ताए को मौत के घाट उतारा है और पुलिस से बचने के लिए वह रात भर हवाई फायर भी करता रहा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का आप्रेशन कुछ समय के लिए रोक लिया और सुबह होते ही समस्त इलाका पुलिस छावनी में तबदील कर दिया। इस दौरान पुलिस पार्टी बुलेट प्रूफ जाकेट डालकर गांव पहुंची और मकान को चारों तरफ से घेर लिया।

आखिर पुलिस ने मकान की छत से घर में दाखिल होकर दोनों को काबू किया। सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस ने दोनेां को गिरफतार किया तो उस वक्त भी दोनों घर आग जलाकर धुएं के साथ कोई तांत्रिक गतिविधियां कर रहे थे। पूरे आप्रेशन की कार्यवाही को अंजाम देने वाले डीएसपी संदीप वडेरा के मुताबिक गिरफतार किए गए आरोपी और तथाकथित साध्वी को बंदूक और कुछ कारतूस के साथ-साथ तेजधार हथियार बरामद हुए है। हालांकि वारदात को अंजाम देने का कारण क्या था, इसका खुलासा जांच के बाद ही पता चलेगा।

गांव के सरपंच हरपाल सिंह और नोजवान आरोपी की मां परमजीत कौर ने बताया कि उसके बेटे ने ताया को नहीं मारा बल्कि मौजूद साध्वी ने गोलियां चलाकर सुल्तान सिंह को मौत के घाट उतारा है। जहां तक आरोपी का सवाल है वह पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर ठीक नहीं था और अकसर तांत्रिक साध्वी के कहने के मुताबिक वह सबकुछ करता था।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Advertisement
Next Article