नवरात्रि स्पेशल: पहले नवरात्रि को बस चढ़ा दे दो लोंग और मां दुर्गा को बोले अपनी मनोकामना,आखिरी नवरात्रि हो जाएगा चमत्कार
07:31 PM Sep 23, 2022 IST | Desk Team
हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार को बहुत ही पवित्र और शुभ फल देने वाला माना गया है। माता के भक्तों के लिए नवरात्रि पर्व विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि इन दिनों में माता की विधिपूर्वक पूजन करने से ही पुण्य लाभ मिलता है। इस साल 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक नवरात्रि के महापर्व की धूम रहेगी। नवरात्रि के दौरान मां की विधि- विधान से पूजा की जाती है। नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धन- हानि को दूर करने के लिए माता लक्ष्मी की पूजा- अर्चना भी करनी चाहिए। मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि में रोजाना श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम पाठ करें।
Advertisement
धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि में की गई पूजा का लाभ तभी मिलता है जब वह विधि-पूर्वक की गई हो। यही वजह है कि पूरा के नियमों पर विशेष ध्यान दिया जाता है. बता दें कि साल में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है. दो गुप्त नवरात्रि और दो चैत्र और शारदीय नवरात्रि होती हैं।
नवरात्रि के दिनों कुछ उपाय को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और घर में खूब पैसा बरसता है।आइए जानते हैं नवरात्रि में किए जाने वाले उपायों के बारे में।
मां को लाल चुनरी में पांच प्रकार के मेवा रखकर भोग लगानें से काम बनने लगते हैं।
अगर कोई व्यक्ति से कर्ज में डुबा है और छुटकारा पाना चाहता है, तो मां देवी को मखाने में कुछ सिक्के मिलाकर अर्पित कर दें और इन्हें जरूरतमंदों के बीच बांटने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।
इसके साथ यदि आप के मन में कोई इच्छा है या कोई मनोकामना है जिसे आप पूरा करना चाहते हैं। तो आप ये उपाय करें। पहले नवरात्रि पर मन की इच्छा बोलते हुए दो लोंग एक हरे रंग के कपड़े में बांध कर मां के चरणों में अर्पित कर दे और आखिरी नवरात्रि यानि नौंवे दिन उस कपड़े को खोलकर लोंग को मां के सामने जलती ज्योत में चढ़ा दे। इस उपाय के फल से जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी।
Advertisement