टी-20 इंटरनेशनल में नवदीप सैनी ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
बीते शनिवार को वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरु हो गई और पहले मैच में वेस्टइंडीज को भारतीय टीम ने 4 विकेट से हरा कर 1-0 से बढ़त बना ली है।
06:56 AM Aug 04, 2019 IST | Desk Team
बीते शनिवार को वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरु हो गई और पहले मैच में वेस्टइंडीज को भारतीय टीम ने 4 विकेट से हरा कर 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 20 ओवरों में महज 95 रनों पर ही रोक दिया था। भारतीय टीम ने 96 रनों का लक्ष्य 17.2 ओवरों में हासिल किया।
Advertisement
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित कर दिया। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने नवदीप सैनी के ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया था लेकिन उसके बाद सैनी ने उन्हें आउट करके अपने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट का पहला विकेट लिया।
उसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हेटमायर को सैनी ने बोल्ड करके पैवेलियन पहुंचा दिया। इसके साथ ही सैनी ने अपने अंतिम ओवर में पोलार्ड को आउट कर दिया। पोलार्ड ने इस मैच में 49 रनों की पारी खेली। अपने डेब्यू मैच में नवदीप सैनी ने 3 विकेट अपने नाम पर किए।
ये रिकॉर्ड बनाया नवदीप सैनी ने
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज भी नहीं कर पाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में नवदीप सैनी ने 20वां ओवर मेडन डाला था और उसमें एक विकेट भी चटकाया।
नवदीप सैनी यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। टी20 इंटरनेशनल में यह कारनाम करने वाले नवदीप से पहले 3 ही गेंदबाज हैं। साल 2008 में न्यूजीलैंड के जीतन पटेल, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और सिंगापुर के जनक प्रकाश ने यह कारनाम किया है।
बता दें कि अपने कैरियर के पहले ही ओवर में नवदीप सैनी ने 2 विकेट लिए हैं। नवदीप सैनी भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं जिसने टी20 में यह कारनामा किया है। साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने यह कारनामा किया था।
Advertisement