नवजोत कौर ने भारत के लिए खेला 100वां मैच
NULL
11:57 AM May 19, 2017 IST | Desk Team
हैमिल्टन: मिडफील्डर नवजोत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की हॉकी श्रृंखला के चौथे मैच के दौरान भारत की तरफ से 100 मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की।
Advertisement
नवजोत ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही नेपियर में अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था।
कुरुक्षेत्र में जन्मी नवजोत ने जूनियर एशिया कप और नीदरलैंड में अंतरराष्ट्रीय अंडर 21 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके सीनियर टीम में जगह बनायी थी। इसके बाद वह लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रही।
इस बीच नवजोत ने हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल, 17वें एशियाई खेल, 2016 रियो ओलंपिक, चौथी एशियाई चैंपियन्स ट्राफी और महिला हॉकी विश्व लीग राउंड दो में भी टीम का प्रतिनिधित्व किया।
इससे पहले डिफेंडर सुनीता लाकड़ा ने तीसरे मैच में अपना 100वां मैच खेला था जिसमें भारत को 2-3 से हार झेलनी पड़ी थी।
(भाषा)
Advertisement