नवजोत सिंह सिद्धू की बहन ने पूर्व कांग्रेस प्रमुख को बताया 'क्रूर इंसान', कहा- पैसों की खातिर मां को छोड़ा...
नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी बहन सुमन तूर ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मां को बुढ़ापे में “पैसे की खातिर छोड़ दिया”।
04:27 PM Jan 28, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी बहन सुमन तूर ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मां को बुढ़ापे में “पैसे की खातिर छोड़ दिया”। अमेरिका में रहने वाली सुमन तूर ने नवजोत सिंह सिद्धू को ‘क्रूर इंसान’ बताया। बताते चलें कि सुमन तूर इस समय चंडीगढ़ में हैं, जहां उन्होंने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि नवजोत सिद्धू ने 1986 में उनके पिता की मृत्यु के बाद उन्हें अपनी मां के साथ बाहर निकाल दिया था।
Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू की बहन ने उन पर लगाए गंभीर आरोप
तूर ने दावा किया कि उनकी मां की 1989 में एक रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई थी। सुमन तूर ने कहा, “हमने बहुत कठिन समय देखा है। मेरी मां चार महीने से अस्पताल में थीं। मैं कुछ भी दावा कर रही हूं मेरे पास उसके दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं।” सुमन तूर ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने संपत्ति के लिए उनसे नाता तोड़ लिया। सुमन ने कहा, “मेरे पिता ने पेंशन के अलावा एक घर और जमीन सहित संपत्ति छोड़ी थी। सिद्धू ने पैसे के लिए मेरी मां को छोड़ दिया। हमें सिद्धू से अब कोई पैसा नहीं चाहिए।”
‘माता-पिता के अलग होने के बारे में सिद्धू ने बोला झूठ’ :सुमन
नवजोत सिंह सिद्धू को “क्रूर व्यक्ति” कहते हुए, सुमन तूर ने दावा किया कि उन्होंने 1987 में मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में अपने माता-पिता के अलगाव के बारे में झूठ बोला था। तूर ने कहा, “नवजोत सिंह सिद्धू मेरे माता-पिता के बारे में जो भी दावा कर रहे हैं वह झूठा है।” सुमन तूर ने अपने भाई से यह दावा करने के लिए सबूत मांगा कि उसकी मां उनके पिता से अलग हो गई है। तूर ने कहा, “नवजोत सिद्धू के दावा करने के बाद मेरी मां ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।”
मीडिया में आने से पहले सुमन ने की थी सिद्धू से मिलने की कोशिश
सुमन तूर ने दावा किया कि वह 20 जनवरी को नवजोत सिद्धू से मिलने गई थी लेकिन उन्होंने सुमन से मिलने से इनकार कर दिया और दरवाजा नहीं खोला। सुमन तूर ने कहा, ” सिद्धू से संपर्क करने के प्रयास विफल होने के बाद मुझे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने मुझे अपने फोन पर ब्लॉक कर दिया है। उनके नौकर भी दरवाजे नहीं खोलते हैं। मैं अपनी मां के लिए न्याय चाहती हूं। मैं 70 साल की हूं और अपने परिवार के बारे में इन बातों का खुलासा करना वाकई मुश्किल है।”
सिद्धू की पत्नी का दावा- सुमन को नहीं जानते
इस बीच सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि सुमन सिद्धू की सौतेली बहन हैं और वह उन्हें नहीं जानते। 58 वर्षीय नवजोत सिद्धू के खिलाफ सुमन तूर के आरोप ऐसे समय में आए हैं जब कांग्रेस नेता पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद की उम्मीद के तौर पर प्रचार कर रहे हैं। पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है।
BJP ने SP की लिस्ट को बताया माफियाओं की सूची, कानून-व्यवस्था और विकास पर अखिलेश को दी चुनौती
Advertisement