पटियाला : काली मंदिर में बेअदबी की कोशिश पर बोले सिद्धू-पंजाब में घुसपैठ कर रही है नफरत की राजनीति
पटियाला के काली देवी मंदिर में बेअदबी की कोशिश पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में नफरत की राजनीति घुसपैठ कर रही है।
02:59 PM Jan 25, 2022 IST | Desk Team
पंजाब के पटियाला जिले में ऐतिहासिक काली देवी मंदिर में बेअदबी की कथित कोशिश की गई। घटना की निंदा करते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में नफरत की राजनीति घुसपैठ कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने ज़ोर दिया कि विभाजनकारी तत्व ‘पंजाबियत’ के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को कभी नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे।
Advertisement
कांग्रेस नेता सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा, ‘पंजाब में डर, ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति घुसपैठ कर रही है। माता काली देवी मंदिर में बेअदबी की कोशिश निंदनीय है। विभाजनकारी तत्व ‘पंजाबियत’ के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को कभी नष्ट नहीं कर सकेंगे। सार्वभौमिक भाईचारा और सभी धर्मों के लिए सम्मान हमारा कवच है।’
बेअदबी के प्रयास पर पटियाला की सांसद परनीत कौर ने कहा, हम इसकी निंदा करते हैं। हम किसी को भी राज्य का माहौल खराब नहीं करने देंगे। मैं राज्य सरकार से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत करने का आग्रह करती हूं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित कई नेताओं ने घटना की निंदा की थी।
दरअसल, पटियाला में सोमवार को एक युवक को काली देवी मंदिर में बेअदबी की कथित कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पटियाला पुलिस ने कोतवाली थाने में युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए और 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
Advertisement