Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jammu-Kashmir में Navratri और Eid की धूम, बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

Eid और Navratri के जश्न में डोडा बाजार में बढ़ी रौनक

02:36 AM Mar 31, 2025 IST | IANS

Eid और Navratri के जश्न में डोडा बाजार में बढ़ी रौनक

ईद-उल-फितर, नवरात्र और नए साल की शुरुआत के कारण जम्मू-कश्मीर के डोडा बाजार में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकले हैं, जिससे बाजार में रौनक बढ़ गई है। नवरात्र का रविवार को पहला दिन है। हिंदू समुदाय के लोग इसे धूम-धाम से मना रहे हैं। वहीं, सोमवार को ईद-उल-फितर है, जिसके लिए मुस्लिम समाज के लोग भी खासे उत्साहित हैं। दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

Jammu Kashmir को मिलेगा राज्य का दर्जा, Amit Shah बोले पूरा करेंगे वादा

सामाजिक कार्यकर्ता इश्तियाक अहमद ने बताया, “रमजान का महीना खत्म हो रहा है। ऐसा बताया गया है कि रविवार शाम चांद नजर आएगा, जिसके बाद सोमवार को ईद मनाई जाएगी। वहीं, रविवार को नवरात्र की शुरुआत भी हुई है। यही कारण है कि बाजारों में काफी चहल-पहल दिखाई दे रही है। दोनों पक्षों के लोग बाजार में खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।”

सामाजिक कार्यकर्ता रमेश भगत ने बताया, “सोमवार को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी। डोडा को पूरे देश का गुलदस्ता माना जाता है, जहां पर हिंदू-मुस्लिम के बीच भाईचारे की मिसाल देखने को मिलती है। रविवार से चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत हो रही है, हिंदू साल की शुरुआत हो रही है।”

उल्लेखनीय है कि रमजान के पवित्र महीने में एक महीने तक उपवास रखने के बाद मुसलमान ईद-उल-फितर को धन्यवाद के रूप में मनाते हैं। सोमवार को ईद-उल-फितर से पहले बाजारों में खरीदारी बढ़ गई है। इस दिन परंपरागत रूप से मुसलमान विभिन्न ईदगाहों, मस्जिदों और विभिन्न दरगाहों पर सामूहिक ईद की नमाज अदा करते हैं। बच्चे नए कपड़े पहनकर पिता के साथ ईदगाह मैदान में जाते हैं। अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर सामूहिक ईद की नमाज के लिए विस्तृत व्यवस्था की है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि त्योहार शांति और सौहार्द्र की सच्ची भावना के साथ मनाया जाए, जैसा कि इस्लाम अपने अनुयायियों को सिखाता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article