Navratri Kanya Pujan: कन्या पूजन पर दें ये तोहफे, बच्चियों के चहरे पर आएगी मुस्कान
कन्या पूजन के मौके पर दें ये उपहार, चैत्र नवरात्रि 2025 में बच्चियों को करें प्रसन्न
05:59 AM Apr 03, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
चैत्र नवरात्रि के अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन का रिवाज है। कन्या पूजन के दौरान लोग कन्या भोज कराते हैं और उन्हे तोहफे देकर अलविदा कहते हैं। यहां पर कन्याओं को उपहार में देने के लिए कुछ तोहफों के बारे में बताया गया है
रंग बिरंगी चूड़ियां या ब्रेसलेट
स्टेशनरी किट जैसे पेंसिल बॉक्स, कॉपी, कलर्स
हेयर एक्सेसरीज जैसे हेयर क्लिप्स, रबर बैंड, हेयर बैंड, हेयर बीड्स
स्टील के बर्तन जैसे थाली, गिलास, चम्मच, कटोरा
लंच बॉक्स और वॉटर बोटल
मेकअप का समान जैसे कंघी, बिंदी, पाउडर, क्रीम
Advertisement