Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Navratri Special Vrat Food: नवरात्रि व्रत में घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट फलाहारी व्यंजन, जानें आसान रेसिपी

03:23 PM Sep 19, 2025 IST | Shweta Rajput
Navratri Special Vrat Food

Navratri Special Vrat Food: शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म में काफी पवित्र मानी जाती है। इस दौरान मां दुर्गा की पूजा कि जाती है। हर साल इस त्योहार को पूरे भारत में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि  शुरू होते हैं।

इस दिन लोग व्रत करते हैं और मां दुर्गा से सुख-शांति की प्रार्थना करते हैं। शारदीय नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के व्रत और विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस नवरात्रि अगर आप भी व्रत में कुछ अलग और स्पेशल व्‍यंजन (vrat special falahari snacks) ट्राई करना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए यहां कुछ स्वादिष्ट व्‍यंजन की खास और आसान रेसिपी लेकर आए हैं। इनको आप एक बार जरूर ट्राई करें

Navratri Special Vrat Food: शारदीय नवरात्रि पर बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन

1. आलू चाट

2. साबूदाना टिक्की

3. आलू टिक्की

4. लौकी का रायता

5. साबूदाना खिचड़ी

Also Read:- Maa Durga Special Bhog: नवरात्री के 9 दिन माता दुर्गा को लगाएं 9 अलग-अलग प्रकार के भोग, बरसेगी माता रानी की कृपा

Navratri Fast Food Recipes: जानें सभी स्वादिष्ट व्यंजनों की आसान रेसिपी

1. आलू चाट

Advertisement
Navratri Special Vrat Food

सामग्री

बनाने की विधि

एक कढ़ाई में तेल गर्म होने पर इसमें कटे आलू डाल कर कुरकुरा और सुनहरा रंग होने तक भूनें। इसके बाद भुने हुए आलू को एक कटोरे में निकालें और उसमें 1/4 छोटा चम्मच सेंधा नमक, 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/4 छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर, स्वादानुसार काली मिर्च, 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस और बारीक कटा हरा धनिया और इमली की चटनी मिलाएं। नवरात्री की आलू की चाट तैयार है। आलू चाट को एक बाउल में सजा कर सर्व करें।

2. साबूदाना टिक्की

Navratri Special Falahari Namkeen

सामग्री

बनाने की विधि

सबसे पहले साबूदाना को अच्छे से साफ करेंगे फिर 6 से 7 घंटे के लिए भिगो दें। जब साबूदाना अच्छे से फूल जाएगा फिर इसमें उबले आलू हरी मिर्च हरा धनिया नमक और मूंगफली हल्का नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। अब तैयार मिश्रण में से छोटे-छोटे बॉल्स (गोले) बनाएं और चपटा करके टिक्कियों का आकार दें। अभी टिकिया को गर्म तेल में सुनहरा होने तक अलरट पलट कर सेंक लें। साबूदाना आलू टिक्की तैयार है आप इसे धनिया की चटनी या नारियल की चटनी के साथ पेश करें।

3. आलू टिक्की

Navratri fast food recipes

सामग्री

बनाने की विधि

सबसे पहले आप उबले हुए आलू को कद्दूकस करें और उसमें हल्का नमक आधी चम्मच काली मिर्च मिला ले घी लगाकर आलू पिठीबना ले। इसके बाद एक कटोरी धनिया दो हरी मिर्च और सेंधा नमक स्वाद अनुसार 2 काली मिर्च एक चम्मच अमचूर डालकर मिक्सी में पीस लें खट्टी चटनी बना ले। आलू की पिठी हाथ पर लेकर उसमें मूंगफली के दाने भरे और गोल गोल टिक्की बना कर रख ले।

गैस पर तवा गर्म करें उस पर घी डालें और टिक्की को शेक ले हल्की गैस पर दोनों तरफ से हमारी टिक्की वनकर तैयार है। इन्हें सर्व करते हैं एक प्लेट में दो टिक्की ले उस पर दही डालें फिर मीठी चटनी डाले फिर खट्टी चटनी डाले ऊपर से भुना जीरा काली मिर्च और स्वादानुसार नमक डालें फिर अनार के दाने से सजाएं।

4. लौकी का रायता

vrat special falahari snacks

सामग्री

बनाने की विधि

सबसे पहले उबली हुई लौकी को मिक्सी में पीस लें आप चाहे तो पुदीने के पत्ते भी साथ में पी सकते हैं इससे बहुत अच्छा कलर और टेस्ट आता है। इसके बाद दही को फैट ले और उसमें आधा कप दूध डालें फिर पीसी लौकी को डालें। इसके बाद दही को फैट ले और उसमें आधा कप दूध डालें फिर पीसी लौकी को डालें। फिर सेंधा नमक काली मिर्च भुना जीरा और पुदीना पाउडर डालकर मिलाएं हमारा लौकी का रायता बनकर तैयार है।

5. साबूदाना खिचड़ी

Navratri Special Vrat Food

सामग्री

बनाने की विधि

सबसे पहले साबूदाना को धोकर एक कप पानी में रात भर सोक करने के लिए रख दें। सुबह आप जब देखेंगे साबूदाना खिला खिला और अपने साइज से डबल फूला हुआ दिखाई देगा। अब आलू,टमाटर और मिर्ची को बारीक टुकड़ों में कट कर लेंगे। अदरक को कद्दूकस कर लेंगे। थोड़ी मूंगफली को साइड रख आदि कप मूंगफली को ड्राई रोस्ट कर लेंगे। जब रोस्टेड मूंगफली ठंडी हो जाए तब उसका दर्दरा पाउडर बना लेंगे। अब पैन में 2 बड़े चम्मच घी गर्म कर मूंगफली, काजू,बादाम और किशमिश को सुनहरा होने तक शैलो फ्राई कर लेंगे और एक अलग बाउल में निकाल कर रख देंगे।

अब उसी गर्म घी में जीरा तड़काये, बारीक कटी हुई हरी मिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें साथ ही कटी हुई आलू डाल दें। कुछ देर बाद बारीक़ कटे हुए टमाटर डाल दें। आलू टमाटर मिला कर 1 से दो मिनट के लिए धीमी आंच पर ढक देंगे। 2 मिनट बाद ढक्कन हटाकर आलू को चलाएंगे, जब आलू पक जाए और हल्के गोल्डन हो जाए और टमाटर सॉफ्ट हो जाए तब काली मिर्च और भुना हुआ जीरा डालकर मिक्स कर लें। दूसरी तरफ सोक किए हुए साबूदाना में रोस्टेड मूंगफली पाउडर और सेंधा नमक स्वादानुसार डाल कर अच्छे से मिला दे।

पके हुए आलू टमाटर में सोक किये हुए साबूदाना डालकर अच्छे से सब चीजों को मिक्स करके धीमी आंच पर ढक दें। 2 मिनट बाद ढक्कन हटाकर साबूदाना को चलाएंगे और हाथों से दबाकर चेक करेंगे कि साबूदाना पक गया है कि नहीं,साबूदाना पकने के बाद ट्रांसपेरेंट और सॉफ्ट हो जाता है और एक एक दाने खिले खिले हो जाती हैं। अब कटी हुई हरी धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करें। साथ ही शैलो फ्राई किए हुए कुछ मूंगफली काजू बादाम किशमिश डाल कर मिक्स कर दें। अबे सर्विंग डिश लें,साबूदाना की खिचड़ी डालें, व बचे हुए शैलो फ्राई मूंगफली,काजू, बादाम, किशमिश से गार्निंश करें।

Also Read:-  Nankhatai Recipe: घर पर बनाएं मेरठ की मशहूर नानखटाई, स्वाद ऐसा की सब पूछे रेसिपी

Navratri Special Falahari Namkeen: जानें नवरात्रि स्पेशल फलाहारी नमकीन की रेसिपी

Navratri Special Falahari Namkeen

सामग्री

बनाने की विधि

सबसे पहले साबूदाना को धोकर पानी से अलग कर लें और प्लेट में फैलाएं। इसके बाद किसी साफ कपडें का इस्तेमाल करके उसका सारा पानी सुखा लें। इसके बाद आलू को धोकर कद्दूकस करें। आलू को भी अच्छी तरह से सुखा लें। अब एक कढ़ाई में तेल को गर्म करें और आलू को धोकर कद्दूकस कर। इसके बाद साबूदाना को कुरकुरा और क्रीस्पी होने तक पकाएं।

इसके बाद कढ़ाई को मध्यम आंच पर रखें और उसमें एक-एक करके काजू, बादाम और किशमिश को तेल में छानकर निकालें। इसके बाद करी पत्ता,कटे हुई हरि मिर्च और मूंगफली भी पका लें। अब उसी कढ़ाई में घी डालकर मखाने को हल्का रोस्ट करें। अब एक बाउल में सारे इंग्रीडिएंट्स को अच्छी तरह से मिलाएं। इसमें काली मिर्च पाउडर, सेंधा नमक और चीनी को दरादर पीसकर मिलाएं। आपका व्रत वाला खट्टा मिठा फलहारी नमकीन बनकर तैयार है।

Also Read:- Navratri Vrat Recipe Ideas: नवरात्रि व्रत में जरूर ट्राई करें ये स्पेशल व्‍यंजन, मिलेगा ऐसा स्वाद कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे

Advertisement
Next Article