'मुूझे झाड़ियों में खींचकर..', बच्ची ने जीजा से मांगा पानी तो जबरन शराब पिलाकर किया गैंगरेप
Nawada Gangrape Case: बिहार में अपराध लगातार बढ़ते जा रहा है। बिहार के नावादा में एक बार फिर मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की खबर सामने आई है। नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया, जिसमें से एक उसके दूर के रिश्ते का जीजा लगता है। पीड़ित की मां ने वारसीलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने दोषियों का तलाश शुरु कर दी है।
Nawada Gangrape Case: पानी मांगने गई थी बच्ची
पीड़िता ने बताया कि जब वह नहर के किनारे जलाने के लिए लकड़ियां लेने गई थी। लड़की ने वहीं मौजूद (रेणु कुमार, छोटे मांझी, विनमा मांझी और जुगन मांझी) लड़कों से पानी मांगने गई थी, लेकिन उन्होंने उसे पकड़ लिया और जबरन शराब पिलाई। चारों हैवान उसे खींचकर झाड़ियों में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।
Nawada Minor Rape Case: किशोरी की चीख सुनकर पहुंची बड़ी बहन
उसी समय वहां पीड़िता की बडी बहन पहुंची तो, उसने किशोरी के चीखें सुनी। मौके पर पहुंचकर उसने अपनी छोटी बहन को अर्धनग्न अवस्था में पाया। पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। नाबालिग की मां ने बताया कि उनमें से एक गांव का ही एक जीजा था, जिससे वह पानी मांगने गई थी, इस दौरान उसने पानी की जगह उसे शराब पिला दी और उसके बाद चार लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
Nawada News Today: एक युवक गिरफ्तार
पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस कार्रवाी कर रही है। बता दें चारों युवक उसी गांव के हैं। घटना के बाद एसडीपीओ भास्कर कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी। पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और छापेमारी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जहां गिरफ्तार युवक की पहचान रेणु कुमार के रूप में हुई है. अन्य तीन लोग फरार हैं। जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ‘मोबाइल रिचार्ज करवाना है तो पहले करो…’, नाबालिग के साथ ड्राइवर ने की गंदी हरकत तो घर वालों ने नंगा कर..