Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉडीगार्ड का फैंस को धक्का मारना नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नहीं आया रास, एक्टर ने उठाया ये बड़ा कदम

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने विनम्र स्वभाव के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं। उनका नाम अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिल में खास जगह बनाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो चारों ओर से फैंस से घिरे हुए दिख रहे हैं।

12:24 PM May 02, 2022 IST | Desk Team

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने विनम्र स्वभाव के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं। उनका नाम अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिल में खास जगह बनाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो चारों ओर से फैंस से घिरे हुए दिख रहे हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद हर कोई इसकी चकाचौंध में खुद को ढ़ाल लेता है।
लेकिन आज भी बॉलीवुड में कुछ ऐसे एक्टर्स हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सादगी के
लिये भी मशहूर हैं। जिनमें से एक नाम है उस एक्टर का जिसने आज अपनी दमदार एक्टिंग की
बदौलत इस इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। हम बात कर रहे हैं नवाजुद्दीन
सिद्दीकी की।

Advertisement

जो फिल्मों में अपनी एक्टिंग से तो फैंस का दिल जीतते ही है लेकिन उसके अलावा
भी वो फैंस का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने
को मिल रहा है। एक्टर का एक वीडियो सामने सामने आया है जिसने साबित कर दिया है कि
आखिर क्यों उन्हें डाउन-टू-अर्थ कहा जाता है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नवाजुद्दीन एक रेस्त्रा से जैसे ही बाहर
निकलते हैं। तभी उन्हें वहां मौजूद फैंस की भीड़ उन्हें घेर लेती हैं
और फैंस अपने फेवरेट एक्टर के साथ फोटो क्लिक करने की
कोशिश करते है। तभी एक्टर के बॉडीगार्ड आगे आकर फैंस को सेल्फी लेने से रोकने लगते
है।

यह देखकर एक्टर
तुरंत अपने बॉडीगार्ड का हाथ हटाकर फैंस के साथ सेल्फी क्लिक कराते है। इसी के साथ
उन्होंने अपने बॉडीगार्ड
को मना किया कि वो उनके फैंस को ना रोकें। वीडियो को देखने के बाद यह कहना गलत
नहीं होगा कि नवाजुद्दीन के लिये उनके फैंस काफी मायने रखते हैं।

सोशल मीडिया पर
एक्टर की इस वीडियो को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी खूब तारीफ
भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा
, आप हमारे पास
सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। दूसरे ने लिखा
, वो एक अच्छे इंसान और विनम्र व्यक्ति हैं। जबकि एक अन्य
यूजर ने लिखा
, इरफान खान के बाद
वो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं।

वर्कफ्रंट की
करें तो नवाजुद्दीन फिल्म
जोगीरा सारा रा
रा
में नजर आने वाले हैं। इस
फिल्म में अभिनेत्री नेहा शर्मा अहम रोल प्ले कर रही हैं। इसके अलावा वो पवन
कृपलानी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म
फोबिया 2’ में अहम किरदार
निभाते हुए नजर आएंगे। साथ ही जयदीप चोपड़ा की फिल्म
संगीनमें अपने सेक्रेड
गेम्स के को-स्टार एलनाज नोरौजी के साथ वह अहम रोल प्ले करेंगे।

 

Advertisement
Next Article