Nawazuddin Siddiqui ने पहली बार में 'Sacred Games' को कर दिया था रिजेक्ट, इस शक्स के कारण बदला फैसला
साल 2018 में आई वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम की काफी तारीफ हुई, लेकिन खुद एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि वो ‘सेक्रेड गेम्स’ में कभी काम ही नहीं करना चाहते थे। एक्टर के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान रह गया।
नवाजुद्दीन
सिद्दीकी की गिनती उन चुनिंदा एक्टर्स में होती है, जिनके
अभिनय की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी कड़ी मेहनत से इस इंडस्ट्री में अपने
लिए ये मुकाम हासिल किया है कि आज हर कोई उन्हें पसंद करता है। वैसे तो नवाजुद्दीन
सिद्दीकी ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, लेकिन
अगर उनकी बेस्ट सीरीज की गिनती की जाएगी, तो साल 2018 में आई वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स‘ का उस लिस्ट में शामिल होना तो बनता है।
इस सीरीज में
उनके काम की काफी तारीफ हुई, लेकिन खुद एक्टर ने इस बात
का खुलासा किया कि वो ‘सेक्रेड गेम्स‘ में कभी काम ही नहीं करना चाहते थे। एक्टर के इस खुलासे के
बाद हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2022 के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात का खुलासा किया।
नवाजुद्दीन
सिद्दीकी ने बताया कि पहली बार में तो उन्होंने इस शो को रिजेक्ट ही कर दिया था,
क्योंकि उन्हें लगा कि यह एक टीवी सीरीज है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उस समय तक ये
पता ही नहीं था कि आखिर ये ओटीटी होता क्या है। इस पर जब उन्होंने किसी से पूछा तो
उन्हें पता चला कि इसके जरिए 190 देशों में एक साथ इस शो को देखा जा सकेगा।
अब नवाजुद्दीन
सिद्दीकी को ओटीटी के बारे में पता तो चल गया था लेकिन दिलचस्प बात तो ये है कि ओटीटी
के बारे में पता चलने के बाद भी वो इस सीरीज में काम नहीं करना चाहते थे। हालांकि अनुराग
कश्यप ने नवाजुद्दीन का पीछा नहीं छोड़ा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को शो करने के लिए
मना ही लिया।
इसके बाद क्या
हुआ, उस बात से तो हर कई वाकिफ है। साल 2018 में सीरीज के पहले सीजन के खूब धमाल
मचाया और उससे भी ज्यादा प्यार साल 2019 में आए इस सीरीज के दूसरे पार्ट को मिला।
फिलहाल तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है जिसमें वो एक ट्रांसजेंडर
का रोल निभा रहे है। इस फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ गया है, जिसमें पहली
नजर में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है। ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली
है।