अपनी आने वाली फिल्म में रैप करते नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कुछ ऐसा होगा गाना
नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं। नवाजुद्दीन आने वाले वक्त में बोले चूड़ियां में काम करते नजर आएंगे। इन दिनों नवाज़ एक और खबर को लेकर चर्चा में है।
08:46 AM Jul 14, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं। नवाजुद्दीन आने वाले वक्त में बोले चूड़ियां में काम करते नजर आएंगे। इन दिनों नवाज़ एक और खबर को लेकर चर्चा में है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
शमस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग 25 जुलाई से राजस्थान के झुंझुनू में शुरू कर दी जाएगी। नवाजुद्दीन इस फिल्म में एक गाने के लिए रैप करते नजर आएंगे। गाने का टाइटल होगा स्वैगी चूड़ियां । गाने को लिखेंगे कुमार और इसे कंपोज करेंगे इंदर और सनी बावरा।

फिल्म के निर्देशक ने बताया कि फिल्म की कहानी एक चूड़ी बेचने वाले के बारे में है जो बाद में खुद की चूड़ियां बनाने की फैक्ट्री खड़ी कर लेता है और अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए इस गाने का इस्तेमाल करता है।

फिल्म निर्देशक ने आगे कहा , ” जब मैंने उन्हें इस बारे में बताया तो वह असहज असहज लगे, लेकिन कंपोजर कुमार के साथ कुछ देर की प्रैक्टिस के बाद वह इसके अभ्यस्त हो गए और अब इस रैप सॉन्ग की रिकॉर्डिंग को लेकर वह काफी उत्सुक हैं।

रैप सॉन्ग को थोड़ा रस्टिक फ्लेवर दिया गया है और इसे राजस्थान में शूट किया जाएगा। बोले चूड़ियां कोई प्रमोशनल ट्रैक नहीं होगा बल्कि यह कहानी को आगे लेकर जाएगा।

निर्देशक शमस ने बताया, ‘‘बहुत से कलाकार अब अपनी फिल्मों में गाने लगे हैं और माना ये जा रहा है कि फिल्म का गाना नवाज भाई के किरदार को ध्यान में रखकर लिखा जा रहा है। हमें लगता है कि बेहतर होगा कि यदि वो ये गाना गाएं क्योंकि यह उनकी आवाज पर बिलकुल फिट बैठेगा।


Join Channel