Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री में चाहते है 3 बड़े बदलाव, बॉलीवुड का नाम बदलकर ये रखना चाहते है एक्टर !

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शानदार रियलिस्टिक एक्टिंग के लिए मशहूर है। वो अपनी बॉलीवुड फिल्मो से फैंस का दिल जीत चुके है लेकिन अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इसी बॉलीवुड में 3 बड़ी खामियां दिखने लगी है जिसका एक्टर ने हाल ही में जिक्र किया।

02:02 PM Apr 26, 2022 IST | Desk Team

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शानदार रियलिस्टिक एक्टिंग के लिए मशहूर है। वो अपनी बॉलीवुड फिल्मो से फैंस का दिल जीत चुके है लेकिन अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इसी बॉलीवुड में 3 बड़ी खामियां दिखने लगी है जिसका एक्टर ने हाल ही में जिक्र किया।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शानदार रियलिस्टिक एक्टिंग के लिए मशहूर है। साथ ही वो बिना शर्माए सच्चाई बोलने के लिए भी जाने जाते है। वो अपनी बॉलीवुड फिल्मो से फैंस का दिल जीत चुके है लेकिन अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इसी बॉलीवुड में 3 बड़ी खामियां दिखने लगी है जिसका एक्टर ने हाल ही में जिक्र किया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों के कॉन्टेंट से लेकर बॉलीवुड में काम करने के तरीकों पर सवाल उठाया है। 
Advertisement
दरअसल, पिछले कुछ समय से पूरे देश में साउथ की फिल्मों का बोलबाला है। हर कोई साउथ की फिल्में देखना चाहता है। यही नहीं इन फिल्मों के आगे हिन्दी फिल्में भी फीकी पड़ती दिखाई दे रही है। अब इस पर नवाजुद्दीन ने अपनी राय रखी और बताया कि क्यों साउथ की फिल्में छाई हुई हैं। साथ ही ये भी खुलासा किया कि वह बॉलीवुड की कौन सी 3 चीजें बदलना चाहते है जो वो पसंद नहीं करते। 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि ‘सबसे पहले तो बॉलीवुड का नाम ही बदलूंगा, हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री रखो ना।’, ‘दूसरी बात कि हमारे पास जो स्क्रिप्ट आती है वह रोमन में आती है। उसे याद करना बहुत मुश्किल हो जाता है तो मैं देवनागरी में मांगता हूं।’ 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तीसरे बदलाव के बारे में कहा, ‘आस-पास का माहौल ऐसा है कि डायरेक्टर-असिस्टेंट डायरेक्टर हर कोई इंग्लिश में सेट पर बात करता है। एक्टर को समझ में नहीं आता… सीधा-सीधा बोल दे ना यार.. उससे क्या है कि परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है।’ 
एक्टर ने आगे कहा, ‘जैसे साउथ की एक अच्छी बात है कि तमिल में बात करते हैं, गर्व महसूस करते हैं, कन्नड़ है तो गर्व से बात करते हैं। अब जो वहां पर हैं राइटर्स, डायरेक्टर्स, मेकअप आर्टिस्ट वो वहां की भाषा में बात कर रहे हैं। तमिल है तो तमिल, कन्नड़ है तो कन्नड़ या मलयाली में बात कर रहे हैं। तो उनका जो माहौल बनता है अलग तो होगा ना… सबको समझ आ रहा है सबकी बातें… हमारे यहां ऐसा है डायरेक्टर पता नहीं क्या कह रहा, असिस्टेंट कुछ और कह रहा है, एक्टर जिसे इंग्लिश समझ नहीं आ रही उसे पता ही नहीं हो क्या रहा है।’
अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने आगे बढ़कर अपने दिल की बात रखी है जो एकदम सही है। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी हीरोपंती 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं। 
Advertisement
Next Article