जल्द ही विग्नेश शिवन संग शादी के बंधन में बंधेगी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, वायरल हुआ कपल का वेडिंग कार्ड
साउथ फिल्मों की सुपरस्टार नयनतारा शादी के बंधन में बंधने जा रही है। एक्ट्रेस 12 दिन बाद अपने मंगेतर विग्नेश शिवन के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। इस स्टार कपल का डिजिटल वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
साउथ फिल्म स्टार नयनतारा की शादी को लेकर इन दिनों अलग ही बज बना हुआ है।
चर्चा है कि एक्ट्रेस अपने मंगेतर विग्नेश शिवन के साथ अगले महीने शादी के बंधन
में बंधने जा रही हैं। दोनों पिछले करीब छह साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों
लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे हैं।
अब फाइनली ये स्टार कपल सात जन्मों के लिए एक दूसरे का होने जा रहा है। इनकी
शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मेहमानों की लिस्ट से लेकर मेन्यू तक
सबकुछ लगभग रेडी हो चुका है। इसी बीच दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हो रहा है।
अदाकारा नयनतारा और विग्नेश शिवन की
शादी का डिटिजल वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड में स्टार कपल
की शादी 9 जून की मेंशन की गई है। कपल का वेडिंग कार्ड इस वक्त इंटरनेट पर ट्रेंड
कर रहा है। इस स्टार कपल की शादी का इंतजार इनके फैंस पिछले काफी टाइम से कर रहे
थे। अब शादी के कार्ड के सामने आने के बाद फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं।
दरअसल पहले खबर थी कि नयनतारा और विग्नेश 9 जून को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला
तिरुपति मंदिर में शादी करेंगे। मगर, अब खबर है कि इन्होंने
अपनी शादी का वेन्यू बदल लिया है। अब कपल ने तमिलनाडु के महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट
महाब को अपने खास दिन के लिए चुना है। बाकि स्टार कपल्स की तरह यह दोनों भी अपनी शादी को सादगी के साथ करना चाहते हैं।
खबरों के मुताबिक, शादी में सिर्फ बेहद करीबी परिवार के सदस्य और दोस्त ही
मौजूद होंगे। हालांकि, शादी के बाद चेन्नई में एक शानदार रिसेप्शन
पार्टी रखने की प्लॉनिंग है, जिसमें कॉलीवुड के लोग, अन्य दोस्त और कुछ फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी। हालांकि अभी तक इस स्टार कपल
की तरफ का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।