नयनतारा और विग्नेश शिवन को शादी के बाद मांगनी पड़ी माफी, तिरुपति बालाजी के मंदिर से जारी हुआ नोटिस
नयनतारा और निर्माता विग्नेश शिवन ने 9 जून को चेन्नई के महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में धूम-धाम से तमिल रीति-रिवाज़ो के साथ शादी की है। शादी के अगले दिन ये जोड़ी तिरुपति बालाजी के मंदिर आशिर्वाद लेने पहुंची। जिसके बाद वहां कुछ ऐसा विवाद खड़ा हुआ कि इस कपल को माफी तक मांगनी पड़ गई है। जानें पूरी खबर…
04:06 PM Jun 12, 2022 IST | Desk Team
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और निर्माता विग्नेश शिवन ने 9 जून को चेन्नई के महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में धूम-धाम से शादी रचाई थी। बता दें, दोनो ने तमिल रीति-रिवाज़ो के साथ शादी की है। इस कपल की शादी में शाहरुख खान के साथ इंडस्ट्री के कईं सुपरस्टार भी शामिल हुए थे। इनकी रोमांटिक फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अब शादी के अगले दिन ये नया नवेला जोड़ा तिरुपति बालाजी के मंदिर आशीर्वाद लेने जा पहुंचा। जिसके बाद वहां कुछ ऐसा विवाद खड़ा हुआ कि इस कपल को माफी तक मांगनी पड़ गई है।
Advertisement
आपको बता दें, दरअसल नयनतारा अपने पति विग्नेश के साथ भगवान वेंकटेश्वर के कल्याणोत्सव में हिस्सा लेने के लिए मंदिर पहुंची थीं। वहां एक्ट्रेस ने जमकर फोटोशूट करवाया, इसके बाद ये फोटोज़ जब सामने आईं तो लोगों ने देखा कि फोटो क्लिक करवाते समय नयनतारा ने चप्पल पहनी हुई है।
जब कि वहां जूते, चप्पल पहनकर जाना सख्त माना है और साथ ही फोटोज़ क्लिक करवाना भी बैन है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मंदिर प्रशासन ने तुरंत ही उन्हें लीगल नोटिस जारी कर दिया। हालांकि इसके लिए शिवन ने माफी मांगते हुए अब बयान भी जारी किया है।
अपने बयान में शिवन ने कहा, “हम हमेशा से तिरुपति में शादी करना चाहते थे, पर नहीं कर पाए। पर शादी के तुरंत बाद हम वहां दर्शन के लिए पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने हमें देखकर फोटो लेना शुरू कर दिया। इस सबके बीच हमें याद नहीं रहा। हम माफी मांगते हैं जो भी हुआ उसके लिए, भगवान तिरुपति पर हमारी पूरी श्रद्धा है। हम किसी की भी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे।”
बता दें, मंदिर की जिस जगह पर नयनतारा और विग्नेश शिवन ने फोटो क्लिक कराए वहां जूते चप्पल पहन के जाना मना है और ये कपल उस समय जूते पहने हुए थे। इसके बाद मंदिर के विजिलेंस विभाग ने विग्नेश शिवन ने पूछताछ की और उन्हें बताया कि आप सीसीटीवी कैमरे में नियमों का उल्लघंन करते पाए गए हैं। लेकिन शिवन ने अब एक लेटर लिखकर इस मामले में माफी मांग ली है।
Advertisement