Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पति विग्नेश शिवन को बांहो भरकर प्यार लुटाती नजर आई साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, रोमांटिक फोटो वायरल

विग्नेश शिवन ने पत्नी नयनतारा के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर की है। इस तस्वीर में नयनतारा हसबैंड को बाहों में सीने से लगाए नजर आ रही हैं। बता दें नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के अपोसिट एटली की फिल्म जवान में नजर आएंगी।

01:33 PM Jul 03, 2022 IST | Desk Team

विग्नेश शिवन ने पत्नी नयनतारा के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर की है। इस तस्वीर में नयनतारा हसबैंड को बाहों में सीने से लगाए नजर आ रही हैं। बता दें नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के अपोसिट एटली की फिल्म जवान में नजर आएंगी।

साउथ एक्ट्रेस
नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन दोनों अपनी नई शादीशुदा जिंदगी के मजे ले रहे
हैं। हाल ही में दोनों
थाईलैंड से हनीमून मनाकर वापस लौटे हैं। न्यूलीवेड कपल लगातार अपने हनीमून की कुछ तस्वीरें अपने
फैंस के साथ भी शेयर कर रहा है। ऐसे में अब इन दोनों की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई
है जिसमें दोनों रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहे हैं। साउथ इंडस्ट्री के इस फेमस
कपल की रोमांटिक फोटो पर फैंस मजकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

Advertisement

विग्नेश शिवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वाइफ नयनतारा के साथ
फोटो पोस्ट की हैं। इस तस्वीर में नयनतारा हसबैंड को बाहों में सीने से लगाए नजर आ
रही हैं। वहीं लवबर्ड्स अपनी मुस्कान और सिंपल अंदाज से हर किसी का ध्यान खींच रहे
हैं। इस समय फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए विग्नेश ने कैप्शन में लिखा, “Naan pirandha
dhinamaey”। इसका मतलब होता
है आपने मेरा बर्थडे बना दिया। फोटो पर फैंस भर-भरकर कॉमेंट कर रहे है। इस फोटो को
देख फैंस इसे मोस्ट रोमांटिक बता रहे हैं तो कुछ फैंस ने कहा कि इस जोड़ी को नजर न
लगे। तो कोई उन्हें क्यूट कपल कह रहा है।

बता दें कि विग्नेश और नयनतारा लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले
महीने 9 जून को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अभी इनकी शादी को एक महीना भी नहीं
हुआ और एक्ट्रेस वापस अपने काम पर लौट आई है। नयनतारा ने अपनी अपकमिंग फिल्म जवान
की शूटिंग शुरु कर दी है।

सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में वह सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन
स्पेस शेयर करने वाली हैं। नयनतारा इन दिनों मुंबई में हैं और वह यहां जवान के
कामकाज को लेकर बिजी चल रही हैं। हाल में ही शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर लाइव
सेशन में जवान फिल्म पर रिएक्ट किया था। इस फिल्म को साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली
बना रहे हैं।

Advertisement
Next Article