Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को क्लीन चिट, NCB ने दाखिल की चार्जशीट

क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गयी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन को आरोप मुक्त कर दिया है।

02:08 PM May 27, 2022 IST | Desk Team

क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गयी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन को आरोप मुक्त कर दिया है।

मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गयी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन को आरोप मुक्त कर दिया है। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को NDPS कोर्ट में  चार्जशीट पेश की। दाखिल चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था।
Advertisement
एनसीबी द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में 14 लोगों के नाम शामिल थे, जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं था। आर्यन के अलावा अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल के नाम सबूतों के अभाव में चार्जशीट में शामिल नहीं किए गए।
2 अक्टूबर, 2021 को हुई थी गिरफ्तारी
एक इनपुट के आधार पर, एनसीबी मुंबई ने 2 अक्टूबर, 2021 को विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन खान, गोमित, नुपुर, मोहक और मुनमुन और अन्य को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट अथॉरिटी (एमबीपीटी) में कॉर्डेलिया क्रूज पर पकड़ा था। 
एनसीबी ने अपने बयान में कहा कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी कथित आरोपी व्यक्तियों के पास नारकोटिक्स पाए गए हैं। शुरुआत में मामले की जांच एनसीबी मुंबई ने की थी। बाद में एनसीबी मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन किया गया। 
इस एसआईटी का नेतृत्व डीडीजी (ऑप्स) संजय कुमार सिंह ने किया था। बयान में कहा गया है कि एनसीबी की एसआईटी ने वस्तुनिष्ठ तरीके से अपनी जांच की। उचित संदेह से परे प्रमाण के सिद्धांत को लागू किया गया है। एनसीबी अधिकारी ने कहा कि एसआईटी द्वारा की गई जांच के आधार पर, एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है। बाकी छह लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।
 
Advertisement
Next Article