एक्शन में NCB, गोवा में 5 लाख रुपये के ड्रग्स जब्त, दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गोवा में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
06:29 PM Nov 28, 2022 IST | Desk Team
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गोवा में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि एनसीबी की गोवा उप-क्षेत्रीय इकाई ने रविवार को उत्तरी गोवा में नशीली दवाइयों के साथ 55 ग्राम चरस जब्त की।
Advertisement
गोवा में लंबे समय से सक्रिय
अधिकारी ने बताया कि एजेंसी को अंबिका नाम की एक रूसी महिला के बारे में जानकारी मिली थी जो अपने सहयोगी जे ली के साथ मादक पदार्थों की तस्करी का गिरोह चला रही थी।उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने जाल बिछाया और उस महिला और उसके सहयोगी को पकड़ लिया।अधिकारी ने बताया कि ली से 4.50 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता लगा कि वे लंबे समय से गोवा में सक्रिय थे और उनके ग्राहक सिर्फ विदेशी पर्यटक थे।
Advertisement