Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

NCP ने किया किरण मजूमदार शॉ के बयान का समर्थन, कहा- देशहित में इसी तरह खुलकर बोले उद्योग जगत

राकांपा ने कर्नाटक में बढ़ रहे धार्मिक मतभेदों को लेकर दिये गये बायोकॉन लिमिटेड की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ के बयान की प्रशंसा करते हुये कहा कि भारतीय उद्योग जगत को देशहित में खुलकर बोलना चाहिये।

03:42 PM Apr 01, 2022 IST | Desk Team

राकांपा ने कर्नाटक में बढ़ रहे धार्मिक मतभेदों को लेकर दिये गये बायोकॉन लिमिटेड की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ के बयान की प्रशंसा करते हुये कहा कि भारतीय उद्योग जगत को देशहित में खुलकर बोलना चाहिये।

महाराष्ट्र सरकार की गठबंधन सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कर्नाटक में बढ़ रहे धार्मिक मतभेदों को लेकर दिये गये बायोकॉन लिमिटेड की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ के बयान की प्रशंसा करते हुये कहा कि भारतीय उद्योग जगत को भी उनकी ही तरह देशहित में खुलकर बोलना चाहिये। राकांपा के प्रमुख प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि किरण मजूमदार शॉ कॉरपॉरेट के लोगों के लिये एक ज्वलंत उदाहरण हैं, जिन्होंने कर्नाटक में बढ़ रहे सांप्रदायिक मतभेद के बारे में अपने विचारों को खुलकर व्यक्त किया है और कहा है कि यह मतभेद आईटी और बायोटेक के क्षेत्र में राज्य के वैश्विक नेतृत्व को खत्म कर सकता है।
Advertisement
MVA सरकार से सीखे CM बोम्मई 
तापसे ने कहा,”कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को महा विकास अघाड़ी सरकार से सीखना चाहिये और लोगों में खासकर अल्पसंख्यक समुदाय में भरोसा और विश्वास जगाना चाहिये। सिर्फ समाज ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कर्नाटक की ओर देख रही है।” उन्होंने उम्मीद जताई है कि और कॉरपोरेट प्रमुख खासकर मुम्बई के कॉरपोरेट के लोग लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये और संवधानिक अधिकारों की रक्षा के लिये सच बोलने की ताकत रखेंगे। कर्नाटक की सांप्रदायिक स्थिति पर किरण मजूमदार शॉ का बयान उनको भारतीय जनता पार्टी और अन्य समूहों का कोपभाजन बना चुका है।
किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट कर कही थी यह बात 
बुधवार को किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट किया था कि कर्नाटक ने हमेशा समावेशी आर्थिक विकास को महत्व दिया है और उसे ऐसे सांप्रदायिक विभेद को जगह नहीं देनी चाहिये। अगर आईटी और बायोटेक सांप्रदायिक हो गया तो इससे कर्नाटक का वैश्विक नेतृत्व खत्म हो जायेगा। उन्होंने यह ट्वीट एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट का उल्लेख करते हुये किया और साथ ही मुख्यमंत्री बोम्मई से इस मामले की ओर ध्यान देने का आग्रह किया। इस पर जब किरण मजूमदार शॉ को ट्रोल किया जाने लगा तो उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थ के कारण इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। 
उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहती हैं कि इस तरह की घटनाओं से आर्थिक विकास की गति रूक जाये। इस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को नियंत्रण बरतना चाहिये और शांति, व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि कर्नाटक को शांति और प्रगति के लिये जाना जाता है और इस तरह के सामाजिक मुद्दों को बातचीत के जरिये हल किया जा सकता है। 
सामाजिक मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से बोलने से पहले बरतनी चाहिए सावधानी 
बोम्मई के इस बयान पर किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट किया कि वह उनके इस बयान से सहमत हैं कि सभी समुदायों को सामाजिक मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से बोलने से पहले सावधानी बरतनी चाहिये क्योंकि ये मुद्दे बातचीत के जरिये हल हो सकते हैं। कर्नाटक में अभी कुछ समय पहले हिजाब विवाद सुर्खियां बटोर रहा था तो अब वहां हलाल मीट की बिक्री प्रतिबंधित करने की मांग उठने लगी है और मंदिरों तथा त्योहारों के मेले में मुस्लिम व्यापारियों को जगह नहीं देने की बात भी सामने आ रही है।
Advertisement
Next Article