NCP के संस्थापक Sharad Pawar का आज जन्मदिन, भतीजे अजित ने लिखा प्यारा-सा मैसेज
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार का आज जन्मदिन है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर भतीजे एवं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने उन्हें बधाई दीहै। अजित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा-आदरणीय श्री शरद पवार साहब को दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको उत्तम स्वास्थ्य मिले। आप दीघार्यु हों। बता दें, दोनों ही नेता दिल्ली में हैं। अजित ने महाराष्ट्र कैबिनेट गठन को लेकर बुधवार की देर रात केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मुलाकात की थी।
अजित पवार अपने चाचा को हमेशा देते रहे हैं शुभकामनाएं
गौरतलब है कि शरद पवार के जन्मदिन पर अजित पवार हमेशा मिलते रहे हैं या कॉल कर शुभकामनाएं देते रहे हैं। दोनों नेता आज दिल्ली में हैं। ऐसे में अजित चाचा शरद पवार से मिलकर जन्मदिन की बधाई देंगे या नहीं? उस पर एनसीपी (अजित पवार गुट) से स्पष्ट नहीं किया गया है।
आदरणीय श्री. शरद पवार साहेबांना वाढदिवसाच्या मनःपूर्वक शुभेच्छा! आपणांस उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायुष्य लाभो, ही सदिच्छा. pic.twitter.com/6SnkF97upb
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) December 12, 2024
पुणे के बारामती गांव में हुआ है शरद का जन्म
बता दें, 12 दिसंबर 1940 को शरद पवार का जन्म पुणे के बारामती गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम गोविंदराव पवार और माता का नाम शारदाबाई पवार है। साल 1967 से शरद का राजनीतिक सफर शुरू हुआ, जब वह बारामती से पहली बार विधायक चुने गए थे। उसके बाद शरद ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Join Channel