Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Baba Siddiqui Murder : एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या

11:43 PM Oct 12, 2024 IST | Shera Rajput

एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी को तीन गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या
बाबा सिद्दीकी, जो एक वरिष्ठ एनसीपी नेता थे जिनकी 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बांद्रा ईस्ट में उनके कार्यालय से बाहर निकलते समय हुई, जब तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। दशहरा उत्सव के दौरान सड़क पर पटाखे फूट रहे थे, जिसके चलते भीड़ ने शुरू में इस घटना को नहीं पहचाना। बाबा सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
दो लोगों को हिरासत में
वही , बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस हत्याकांड के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन इसे व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता से जुड़ा माना जा रहा है। सिद्दीकी पहले कांग्रेस से जुड़े थे, लेकिन 2023 में एनसीपी में शामिल हो गए थे। उनकी हत्या ने राजनीतिक जगत में हलचल मचा दी है, और विपक्षी नेताओं ने सरकार की आलोचना की है​।

Advertisement
Advertisement
Next Article