रोड शो से पहले केजरीवाल ने सुरक्षा क्यों हटवाई : गुप्ता
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा अगर घटना स्क्रिप्टेड नहीं तो केजरीवाल ये बताएं कि उन्होंने अपनी सुरक्षा को हटाने का आदेश क्यों दिया।
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने थप्पड़ कांड को स्क्रिप्टेड करार दिया है। रविवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर यह घटना स्क्रिप्टेड नहीं है तो केजरीवाल ये बताएं कि उन्होंने अपनी सुरक्षा को हटाने का आदेश क्यों दिया। क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने पहले ही पुलिस से अपनी सुरक्षा को हटाया।
वहीं आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा थप्पड़ कांड में भाजपा का नाम लिए जाने पर विजेंद्र गुप्ता ने आपत्ति दर्ज कराई है। कहा कि जिस व्यक्ति ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा वह ‘आप’ का वर्कर है। वह ‘आप’ की टोपी पहना था और उसका वैज भी पहली ही नजर में देखा गया कि ‘आप’ का ही है। थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को लेकर पुलिस ने भी स्पष्ट किया है कि वह अपने नेता से खफा था। वहीं हाल ही में ‘आप’ से भाजपा में शामिल हुए विधायक अनिल वाजपेयी ने कहा कि मैं भी केजरीवाल पर हुए थप्पड़ कांड की निंदा करता हूं, लेकिन केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या एक मुख्यमंत्री द्वारा तुष्टिकरण के आधार पर वेतन देने की बात करनी चाहिए।
क्या यह संवैधानिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन नहीं है। केजरीवाल ने मुझे मस्जिदों अपने क्षेत्र में मौजूद मस्जिदों की सूची बनाकर देने को कही और कहा कि उन मौलवियों का नाम लिखकर लाएं हम उन्हें वेतन देंगे। इस पर मैनें मंदिर और गुुरुद्वारे के पूजारियों व ग्रंथियों को भी वेतन देने की बात कही। इस पर अरविंद केजरीवाल बिफर गए और उन्होंने मुझे गधा कहा। मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्हें जनता द्वारा चुने गए किसी विधायक को अपमानित करने का हक किसने दिया। इसी कारण में आम आदमी पार्टी को छोड़ा।