देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) को करारा झटका और एकनाथ शिंदे को बड़ी राहत सुनाई। महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर ने शिंदे गुट के 16 विधायकों की मान्यता बरकरार रहेगी। साथ ही एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे। शिवसेना के उद्धव गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित उनके गुट 16 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
HIGHLIGHTS
NCP MLA Disqualification शिवसेना के फैसले के बाद अब एनसीपी की बारी है। शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच एनसीपी पर अधिकार की लड़ाई चल रही है। इस रस्साकस्सी का फैसला भी 31 जनवरी को स्पीकर राहुल नार्वेकर को ही करना है।
NCP MLA Disqualification एनसीपी गुट द्वारा याचिकाओं पर उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, 31 जनवरी तक फैसला लेना होगा। जानकारी के मुताबिक, 18 जनवरी या उससे पहले को इस मामले में शामिल गवाहों की लिस्ट जारी होगी। 20 जनवरी को गवाहों से जिरह होगी। वहीं, उत्तरदाताओं से 23 जनवरी को जिरह होगी। इसके बाद 25 जनवरी से आखिरी सुनवाई होगी जो 27 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद स्पीकर अपना फैसला सुनाएंगे। महाराष्ट्र में शिवसेना की तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी दो गुटों में बंट चुकी है।