For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

NCP सांसद सुप्रिया सुले ने जमकर की राज ठाकरे की तारीफ,जानिए क्या कहा?

03:53 PM Sep 25, 2023 IST | NAMITA DIXIT
ncp सांसद सुप्रिया सुले ने जमकर की  राज ठाकरे की तारीफ जानिए क्या कहा

इस समय एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले दौंड और इंदापुर के दौरे पर हैं। सुप्रिया सुले यहां के गणेश मंडलों का दौरा कर रही हैं। उन्होंने दौंड में गणपति की आरती की और उसके बाद विभिन्न मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया।आपको बता दें सुप्रिया सुले ने राज ठाकरे के बारे में बात करते हुए कहा, "वह राज ठाकरे की प्रशंसा करती हैं। जब पार्टी में मतभेद हुए तो उन्होंने एक अलग पार्टी एमएनएस (MNS) बनाई। हो सकता है कि उनके बीच कुछ मतभेद रहे हों, लेकिन 'शिवसेना मेरी है' उन्होंने कभी कोई बयान नहीं दिया। यह साजिश दिल्ली से शुरू हो रही है। इसके पीछे अदृश्य हाथ हैं।

अजित पवार ने सीधे तौर पर एनसीपी पार्टी और सिंबल पर दावा किया

बारामती लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा "शिवसेना में मतभेद के बाद राज ठाकरे ने अलग घर बना लिया और अलग पार्टी बना ली, लेकिन उन्होंने कभी यह बयान नहीं दिया कि शिवसेना उनकी है." एनसीपी (शरद पवार ग्रुप) ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की तारीफ की है। बगावत के बाद अजित पवार ने सीधे तौर पर एनसीपी पार्टी और सिंबल पर दावा किया है।
शरद पवार ने शून्य से अपनी खड़ी की राजनीति
तो वहीं दूसरी ओर, नागालैंड के सभी सात विधायकों ने अजित पवार गुट का समर्थन किया है।नागालैंड के विधायक तीन दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार को अजित पवार से मुलाकात करेंगे। इस बारे में सुप्रिया सुले ने कहा, ''देखते हैं वो विधायक क्या कहते हैं. केंद्र सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।बालासाहेब ठाकरे और शरद पवार के बीच कोई पारिवारिक विवाद नहीं था। बालासाहेब ठाकरे और शरद पवार ने शून्य से अपनी राजनीति खड़ी की है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×