तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में आग से 11 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के अचनकुलम गांव में स्थित पटाखे के एक निजी कारखाने में शुक्रवार को भीषण रूप से आग लगने से 11 मजदूरों की जलकर मौत हो गयी और 14 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
05:35 PM Feb 12, 2021 IST | Desk Team
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के अचनकुलम गांव में स्थित पटाखे के एक निजी कारखाने में शुक्रवार को भीषण रूप से आग लगने से 11 मजदूरों की जलकर मौत हो गयी और 14 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि श्री मरियम्मल पटाखा फैक्ट्री में आज दोपहर के दौरान अचानक आग लग गयी जिसके बाद कई विस्फोट हुए।
उस समय मजदूर पटाखे की फैंसी वेरायटी बनाने में लगे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रसायनों को संभालने के दौरान घर्षण आग त्रासदी का कारण बना। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों के जले हुए शव परिसर में बिखरे हुये पड़ थे। फैक्ट्री के बाहर धुंए के गुबार के साथ पटाखों के बार-बार फटने की आवाज गूंज रही थी।
पटाखों के विस्फोटों की आवाज घटनास्थल के दो किलोमीटर से अधिक की दूरी में सुने जा सकते थे। सत्तूर और शिवकाशी से दमकल घटनास्थल पर पहुंचे और एक दो घंटों की कड़ मशक्कत के बाद आग पा काबू पा लिया गया। सभी घायलों को सत्तूर और शिवकाशी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जतायी जा रही है। इसी बेच इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। वहीं, हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष के जरिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, ‘तमिलनाडु के विरुधनगर में पटाखा फैक्ट्री में आग लगना दुखद है. इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी सांत्वनाएं हैं। उम्मीद करता हूं कि जो घायल हुए हैं, वे जल्द ही स्वस्थ होंगे।’ पीएम ने जानकारी दी कि अथॉरिटीज घटना में प्रभावितों की मदद करने के लिए काम कर रही हैं।
पीएमओ ने बताया, ‘PMNRF से तमिलनाडु के विरुधनगर में जान गंवाने वालों के करीबी परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे को स्वीकृति मिली है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। वही इस घटना पर कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर दुख जाहिर किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘तमिलनाडु के विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में आग के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उन लोगों के बारे में सोचकर दिल दहल जाता है, जो अभी भी अंदर फंसे हुए हैं। मैं राज्य सरकार से तत्काल बचाव और राहत पहुंचाने की अपील करता हूं। वही जिलाधिकारी आर कन्नन ने संवाददाताओं से कहा कि आग लगने की घटना के संबंध में विस्तृत जांच करायी जाएगी।
Advertisement
Advertisement

Join Channel