Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को ट्रोल करने पर NCW ने लिया संज्ञान

विदेश सचिव की बेटी पर ट्रोलिंग, NCW ने जताई कड़ी आपत्ति

08:56 AM May 12, 2025 IST | IANS

विदेश सचिव की बेटी पर ट्रोलिंग, NCW ने जताई कड़ी आपत्ति

राष्ट्रीय महिला आयोग ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को ट्रोल किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आयोग ने इसे गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि किसी भी वरिष्ठ सिविल सेवक के परिवार पर इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं। यह गोपनीयता का उल्लंघन है और उनकी सुरक्षा को खतरे में डालता है।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री को अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्रोल किया जाने लगा। इतना ही नहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके परिवार के सदस्यों के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं और उनकी बेटी को भी ट्रोल किया गया।

वहीं, अब इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने संज्ञान लिया। साथ ही विक्रम मिस्री की बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने की कड़ी निंदा की और इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, ”भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के परिवार, विशेष रूप से उनकी बेटी के खिलाफ किए गए निंदनीय ऑनलाइन दुर्व्यवहार की राष्ट्रीय महिला आयोग कड़े शब्दों में निंदा करता है। विदेश सचिव की बेटी की व्यक्तिगत संपर्क जानकारी साझा करना गंभीर रूप से गैर-जिम्मेदाराना काम है। यह गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है, जो उनकी सुरक्षा को खतरे में डालता है।”

महिला आयोग ने कहा कि विक्रम मिस्री जैसे देश के वरिष्ठतम सिविल सेवकों के परिवार के सदस्यों पर इस तरह के व्यक्तिगत हमले न केवल अस्वीकार्य हैं, बल्कि नैतिक रूप से भी अक्षम्य हैं। हम सभी से शालीनता, सभ्यता और संयमित व्यवहार का आग्रह करते हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया था। इसके साथ ही पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर उकसावे वाली कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब भी दिया था।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री, सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने लगातार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से सेना के पराक्रम की जानकारी दुनिया को दी। हालांकि, 10 मई को जब अचानक सीजफायर का ऐलान किया गया, तो इससे लोगों में नाराजगी दिखी, जिनके निशाने पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री आ गए।

Vikram Misri के समर्थन में सितारे, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Advertisement
Advertisement
Next Article