For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

NDA alliance: 9 जून को तीसरी बार शपथ लेंगे पीएम मोदी, जीते मंत्री फिर हो सकते हैं रिपीट, शपथ ग्रहण समारोह में ये वर्ल्ड लीडर्स होंगे शामिल

03:28 AM Jun 07, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
nda alliance  9 जून को तीसरी बार शपथ लेंगे पीएम मोदी  जीते मंत्री फिर हो सकते हैं रिपीट  शपथ ग्रहण समारोह में ये वर्ल्ड लीडर्स होंगे शामिल
NDA alliance: राष्ट्रपति भवन में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां करीब करीब पूरी हो गई हैं। 9 जून की शाम को शपथग्रहण में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी तैयार है। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल उर्फ़ प्रचंड के शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों की अहम बैठक हुए । इस बैठक में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई।

सूत्रों की माने तो मोदी का शपथग्रहण 9 जून को शाम 6 बजे होना है। खबर के मुताबिक BJP के जीते मंत्री फिर से रिपीट हो सकते हैं। विवाद से जुड़े चेहरों के नाम मंत्री पद की लिस्ट से काटे जा सकते हैं। चुनाव हारीं स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर को पार्टी एक और मौका दे सकती है। इन्हें फिर से मंत्री पद मिल सकता है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार के पास 10 सबसे ताकतवर और समृद्ध मंत्रालय- गृह, रक्षा, वित्त, विदेश, रेलवे, सूचना प्रसारण, शिक्षा, कृषि, सड़क परिवहन और सिविल एविएशन हैं। अकेले बहुमत ​होने से 2019 और 2014 में भाजपा ने सभी बड़े विभाग अपने पास रखे थे।

लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखेगी भाजपा
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा लोकसभा स्पीकर का पद भी अपने पास रखेगी। पहले जेडीयू और टीडीपी के मांगने की खबरें थीं। JDU की नजर रेलवे-कृषि मंत्रालय के साथ बिहार के लिए विशेष पैकेज पर है। TDP ने 5 मंत्रालयों और लोकसभा स्पीकर पद की मांग रखी है। इनमें ग्रामीण विकास, आवास और शहरी मामले, बंदरगाह और शिपिंग, सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं जल शक्ति मंत्रालय शामिल हैं।

नड्डा के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक
केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को दिनभर बैठक की और सरकार गठन के प्रयासों को गति देने को लेकर विचार-विमर्श किया। यह बैठक भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में संघ के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में नई सरकार बनाने, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह देने और शपथ ग्रहण की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की खबर है।

भाजपा को बहुमत नहीं, 14 सहयोगी दलों के 53 सांसदों का समर्थन
लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं। हालांकि, NDA ने 293 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। NDA में भाजपा के अलावा 14 सहयोगी दलों के 53 सांसद हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×