Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रूझानों में NDA का आंकड़ा 300 के पार, मोदी बोले ये भारत की जीत

लोकसभा चुनाव 2019 के फाइनल राउंड में नरेंदे मोदी का जमकर डक्का बज गया है क्युकी रुझानों के हिसाब से तस्वीरें लगभग साफ़ हो चुकी है की मोदी

09:52 AM May 23, 2019 IST | Ujjwal Jain

लोकसभा चुनाव 2019 के फाइनल राउंड में नरेंदे मोदी का जमकर डक्का बज गया है क्युकी रुझानों के हिसाब से तस्वीरें लगभग साफ़ हो चुकी है की मोदी

Advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के फाइनल राउंड में नरेंद्र मोदी का जमकर डंका बज गया है क्युकी रुझानों के हिसाब से तस्वीरें लगभग साफ़ हो चुकी है की मोदी एकबार फिर से शानदार वापसी करते हुए सरकार बना रहे है इस जीत को देख NDA नेताओ की ख़ुशी फूले नहीं समां रही और सभी भाजपा नेता जीत के जश्न में डूब चुके  है और इस जीत का असर ट्विटर पर भी देखा जा सकता है जहा नेता इस जीत को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास = विजयी भारत
साथ में हम बढ़ते हैं। साथ में हम समृद्ध होते हैं। हम सब मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे। -भारत फिर से जीता!
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया- ये भारत की जीत है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के सफल नेतृत्व में भाजपा ने इतिहास रच दिया है। देश की जनता को और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। 
नेशनल कांफ्रेस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया- एग्जिट पोल सही थे। अब केवल भाजपा और एनडीए को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना बच गया है।
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री जी को भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन। मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूं
सुशिल कुमार मोदी- क्या आदमी है! क्या जनादेश! जबकि उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा How is the Josh? Khamosh! 
केरल की तिरुवनंतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने ट्वीट किया- 67% की गिनती के साथ, मेरा नेतृत्व 42,000 पार कर गया है और मैं अपने एमपी निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्रों में से छह में अग्रणी हूं। #TharoorForTvm राष्ट्रीय चित्र के बारे में दुखी और निराश
लखनऊ सीट पर भाजपा से निवर्तमान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- आम चुनावों में यह ऐतिहासिक जीत मोदीजी के दूरदर्शी नेतृत्व, अमित शाहजी की गत्यात्मकता और जमीन पर भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। 
अरुणाचल पश्चिम सीट पर भाजपा के नेता व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू  ने लिखा-पहले दौर की मतगणना के बाद मैंने अरुणाचल प्रदेश में अरुणाचल (पश्चिम) लोकसभा सीट से 30,000 (तीस हज़ार) से अधिक की बढ़त ले ली है।
Advertisement
Next Article