Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

NDA Government Formation: जेपी नड्डा के आवास पर चल रही मीटिंग खत्म, राजनाथ सिंह और चंद्रबाबू नायडू निकले

12:39 AM Jun 08, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

NDA Government Formation: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए के नेतृत्व में देश में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है और एनडीए संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को इसका नेता भी चुन लिया गया है। रविवार (09 जून) को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह होना है। उससे पहले जेपी नड्डा के घर शाम के वक्त एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई है। एनडीए के नेता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंच चुके थे। इसके साथ ही राजनाथ सिंह और अमित शाह भी बीजेपी चीफ के आवास पर पहुंचे थे। अब जेपी नड्डा के आवास पर चल रही मीटिंग खत्म हुई है और राजनाथ सिंह और चंद्रबाबू नायडू बहार निकले हैं।

दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सरकार बनाने के लिए आमंत्रण मिलने के बाद अब मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा जारी थी। चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल, जीतन राम मांझी से जेपी नड्डा के घर मुलाकात हो रही थी. सभी सहयोगी दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल होने की पेशकश की गई है। कई घंटों की चर्चा क्र बाद अब जेपी नड्डा के आवास पर चल रही मीटिंग खत्म हुई है और राजनाथ सिंह और चंद्रबाबू नायडू बहार निकले हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ एनडीए के घटक दल के नेता वन टू वन मीटिंग कर रहे थे। बैठक में शपथ ग्रहण से पहले मंत्रिमंडल की चर्चा होने की बात कही जा रही है। पीएम मोदी ने पुरानी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कहा भी था कि न्यूज चैनलों पर मंत्रिमंडल को लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही हैं लेकिन किसी पता नहीं है कि कौन सा सांसद मंत्री बनने जा रहा है. कई लोग तो लोगों को झूठा दिलासा दे रहे हैं कि आपको मंत्री बनवा देंगे.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने तीसरी बार बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं. हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है.

Advertisement
Advertisement
Next Article